पटना: एक ओर जहां NDA नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से पीएम बनाने का दावा कर रही है. तो वहीं, दूसरी ओर यूपीए गठबंधन के साथी घटक भी पीएम पद उम्मीदवार तय करने में लगे हैं. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुबोध कांत सहाय ने कहा कि मैजिक नंबर तो यूपीए के पास ही होगा. गठबंधन के सभी साथी मिलकर पीएम पद उम्मीदवार पर मुहर लगाएंगे.
मैजिक नंबर UPA के पास ही होगा, मिलकर बनाएंगे पीएम- सुबोध कांत सहाय
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुबोध कांत सहाय ने कहा है कि UPA के सभी साथी मिलकर पीएम का चुनाव करेंगे. क्योंकि इस बार NDA की हार निश्चित है.
कांग्रेस नेता ने कहा कि देश की आम जनता और सभी कमजोर वर्ग मोदी सरकार से ठगा हुआ महसूस कर रहा है. ऐसे में महागठबंधन की सरकार बननी तय है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का दरवाजा सभी गठबंधन के साथियों के लिए पूरी तरह खुला है. उन्होंने कहा कि बिहार और झारखंड में एनडीए एक भी सीट हासिल नहीं कर पाएगी.
23 तारीख को हम बनाएंगे सरकार- सहाय
सहाय ने कहा कि मोदी सरकार ने देश के सभी संवैधानिक संस्थाओं को तोड़ने का काम किया गया है. कांग्रेस नेता सहाय की माने तो कांग्रेस सर्वाधिक सीट जीतने वाली पार्टी बनेगी. 23 तारीख के परिणाम के बाद सभी गैर भाजपा समर्थित दल एकजुट होकर सरकार बनाएंगे. उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि, मोदी सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था चौपट कर दी है.