मुंबई/पटना: दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले की जांच करने पटना के सिटी एसपी विनय तिवारी भी मुंबई पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए सवाल जवाब के क्रम में कहा कि रिया चक्रवर्ती से पूछताछ के लिए जरूरी लगेगा, तो जरूर पूछताछ होगी.
बिहार पुलिस की एक टीम पहले से मुंबई में सुशांत सुसाइड केस की जांच में जुटी हुई है. मुंबई पहुंचे पटना सिटी एसपी विनय तिवारी से, जब सवाल किया गया कि क्या रिया चक्रवर्ती गायब हैं? बिहार पुलिस उनसे संपर्क नहीं कर पा रही? तो उन्होंने बताया कि जब हमें रिया चक्रवर्ती से पूछताछ करनी होगी, तो हम उनसे भी बात करेंगे.
'सही दिशा में जा रही जांच'
विनय तिवारी ने कहा कि हमारी जांच बिलकुल सही दिशा में जा रही है. अगर जरूरत हुई, तो हम पुराने मामलों को भी इस मामले से जोड़कर अपनी जांच करेंगे. ये बात सही है कि इस केस जुड़े कई जरूरी कागज और दस्तावेज हमें नहीं मिले हैं, लेकिन मुंबई पुलिस से हमें सहयोग मिल रहा है. मेरी कोशिश है कि ये सब हमें मिल सके. ताकि जल्द से जल्द कार्रवाई पूरी हो सके.