बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शेल्टर होम मामले पर बोले समाज कल्याण मंत्री- CBI जांच पर है भरोसा, सभी दोषियों पर होगी कार्रवाई - muzaffarpur shelter home case

समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह ने कहा है कि सीबीआई जांच पर बिहार सरकार को पूरा भरोसा है. जो लोग भी दोषी पाए जाएंगे उन पर जरूर कार्रवाई होगी.

patna
patna

By

Published : Jun 27, 2020, 9:19 PM IST

पटना:चर्चित शेल्टर होम मामले में दोषी लोक सेवकों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश सीबीआई ने उच्चतम न्यायालय से की है. सीबीआई ने बताया कि केवल दो मामलों को छोड़कर बिहार के 17 आश्रयगृहों में यौन एवं शारीरिक उत्पीड़न के आरोप के मामले में जांच पूरी हो चुकी है. बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह का कहना है कि हमें और बिहार सरकार को सीबीआई की जांच पर पूरा भरोसा है. जो लोग भी दोषी पाए जाएंगे, न्यायालय के आदेश पर उन पर कार्रवाई की जाएगी.

घोर लापरवाही आई सामने
सीबीआई ने कुछ मामलों में जिलाधिकारियों सहित दोषी लोक सेवकों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने की सिफारिश की गई है. सीबीआई ने कहा कि कई मामलों में आश्रय गृह संचालित कर रहे एनजीओ और लोक सेवकों की घोर लापरवाही का पता चला है. दोषी सरकारी अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई किए जाने और एनजीओ का पंजीकरण रद्द करने के साथ-साथ उन्हें अपने पदाधिकारी को काली सूची में डालने की सिफारिश संबंधित रिपोर्ट बिहार सरकार को सौंपी गई है.

रामसेवक सिंह, समाज कल्याण मंत्री

सीबीआई की जांच पर भरोसा
बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री के अनुसार बिहार सरकार को सीबीआई की जांच पर पूरा भरोसा है. न्यायालय के आदेश पर जो भी दोषी पाए जाएंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि जिस एनजीओ के खिलाफ हमें शिकायत मिलेगी, उनका लाइसेंस भी रद्द बिहार सरकार करेगी. साथ ही जिन अधिकारियों पर आरोप लगेगा, उन्हें बिहार सरकार बर्खास्त करेगी.

बता दें कि जब मुजफ्फरपुर के आश्रयगृह के मामले की सुनवाई हो रही थी, उस वक्त शीर्ष अदालत के सामने आया था. यहां कई लड़कियों का यौन उत्पीड़न किया गया था. बाद में एक निचली अदालत ने मुजफ्फरपुर आश्रय गृह मामले में 19 लोगों को दोषी ठहराया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details