बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीट बंटवारे पर बोले श्याम रजक- अमित शाह, मोदी और सीएम मिलकर लेंगे अंतिम निर्णय - नीतीश कुमार

अगामी विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर संशय बरकरार है. बीजेपी नेताओं की ओर से किये जा रहे बयानबाजी पर उद्योग मंत्री श्याम रजक ने कहा कि कौन क्या बोलता है उससे कोई मतलब नहीं है. अमित शाह, नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के बीच जो बात होगी वही अंतिम निर्णय होगा.

उद्योग मंत्री श्याम रजक

By

Published : Nov 4, 2019, 3:29 PM IST

पटना:बिहार विधानसभा चुनाव अगले साल यानि 2020 में होना है. नीतीश कुमार के चेहरे को लेकर तो संशय समाप्त हो गया है लेकिन सीटों के बंटवारे को लेकर अब भी कई तरह के कयास लगाये जा रहे हैं. मंत्री श्याम रजक ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही एनडीए सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी और जीतकर बिहार में एक बार फिर से सरकार बनाएगी.

उद्योग मंत्री श्याम रजक ने कहा कि बीजेपी में कौन नेता क्या बोलता है उसका कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गृहमंत्री अमित शाह हैं जबकि जदयू का मतलब नीतीश कुमार है. इसलिये सीट बंटवारे को लेकर अमित शाह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के बीच जो भी बातचीत होगी वहीं फाइनल होगा.

बयान देते उद्योग मंत्री श्याम रजक

सीट बंटवारे को लेकर संशय बरकरार
बता दें लोकसभा चुनाव में बीजेपी और जदयू बराबर सीटों पर चुनाव लड़ी थी. बीजेपी 17 सीट पर तो जदयू भी 17 सीटों पर चुनाव लड़ी थी जबकि लोजपा को 6 सीट मिला था. लेकिन विधानसभा चुनाव में 243 सीटों में से कितने सीटों पर बीजेपी और कितने सीटों पर जदयू चुनाव लड़ेगी, इसे लेकर संशय बरकरार है. हालांकि, जदयू के लिए राहत की बात यह है कि गृह मंत्री अमित शाह ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. लेकिन सीटों को लेकर दोनों तरफ से दबाव बनाने की कोशिश जरूर होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details