पटना: एनपीआर और एनआरसी के बाद राजद ने राजनीति की बिसात पर एक और दांव चला है. राजद बिहार में डोमिसाइल पॉलिसी लागू करने की मांग कर रही है. इस मुद्दे पर राजद को भाजपा का तो साथ मिल रहा है, तो जदयू पशोपेश में है. जदयू मंत्री श्याम रजक की माने तो बिहार में पहले से डोमिसाइल पॉलिसी लागू है.
एनपीआर और एनआरसी पर सर्वसम्मत प्रस्ताव पारित होने के बाद राजद को एक और मुद्दा मिल गया है. पार्टी की ओर से डोमिसाइल पॉलिसी लागू करने की मांग उठ रही है. बिहार विधानसभा में भी राजद विधायकों ने पुरजोर तरीके से बिहार में डोमिसाइल लागू करने की मांग की. पार्टी की ओर से कहा गया है कि बिहार के युवकों को बाहर भटकने के लिए जाना पड़ता है. दूसरे राज्यों ने डोमिसाइल पॉलिसी लागू कर दी है. ऐसे में इस पॉलिसी को बिहार को भी लागू करना चाहिए. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि डोमिसाइल पालिसी बिहार में लागू होना, चाहिए इससे युवाओं का भला होगा.
विपक्ष न करे राजनीति- श्याम रजक
डोमिसाइल पॉलिसी को लेकर भाजपा ने भी स्टैंड क्लियर कर दिए हैं. कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने डोमेसाइल नीति के पक्ष में आवाज बुलंद की है, तो जदयू इस पॉलिसी को लेकर पशोपेश में है. उद्योग मंत्री श्याम रजक ने कहा है कि डोमिसाइल नीति बिहार में पहले से ही लागू है, जिन्हें जानकारी नहीं है. वह पढ़ लें. बिहार के युवाओं की चिंता एनडीए को है. विपक्ष राजनीति न करें.
कई वर्षों से लागू है नीति-उद्योग मंत्री
श्याम रजक ने कहा कि डोमिसाइल नीति तो बिहार में कई राज्य से लागू है. हमारी कई योजनाएं इसी के अंतर्गत आती हैं. राज्य के दलित उद्यम योजना, अति पिछड़ा उद्यम योजना के अंतर्गत बिहार वासियों को ही प्राथमिकता मिलती है. नीतीश सरकार को सभी की चिंता है. कहने और कहानी लिखने से कुछ नहीं होता है. हम कथनी नहीं करनी में विश्वास रखते हैं.
तेजस्वी यादव (नेता प्रतिपक्ष) वहीं तेजस्वी यादव ने इस बयान पर जवाब देते हुए कहा कि डोमिसाइल नीति कहीं भी लागू नहीं है. ये सभी लोग जनता को शब्दों के जाल बुझकर बेवकूफ बना रहे हैं. हमने जब मांग की है, तो इनके पास कोई जवाब ही नहीं है. लालू जी के समय से ये मांग उठती आ रही है.