पटना:नागरिकता कानून को लेकर देशभर में विरोध-प्रदर्शन हो रहा है. वहीं, बिहार में भी राजधानी पटना समेत कई जिलों में नागरिकता कानून को लेकर बवाल मचा हुआ है. इसको लेकर आरजेडी ने प्रतिक्रया देते हुए कहा कि बीजेपी वोट बैंक की राजनीति कर रही है. वो देश को जिन्ना की राह पर लेकर जा रही है.
बोले शिवानंद- देश को जिन्ना के रास्ते पर ले जा रही है BJP, देशभर में लगी है आग - विरोध-प्रदर्शन
शिवानंद तिवारी ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने जो कदम उठाया है. उसकी पूरे देश में प्रतिक्रिया हो रही है. इसमें विपक्ष की कोई भूमिका नहीं है. पूरे देश में आग लगी हुई है.
आरजेडी ने केंद्र सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. पार्टी के वरिष्ठ नेता सह उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा है कि बीजेपी देश को बांटना चाहती है. भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी की सरकार ने जो कदम उठाया है. उसकी पूरे देश में प्रतिक्रिया हो रही है. इसमें विपक्ष की कोई भूमिका नहीं है. पूरे देश में आग लगी हुई है. इसको लेकर देशभर में पहले ही चेतावनी दी जा चुकी है. असम में एनआरसी के आंकड़ों के बाद बीजेपी ने नागरिकता कानून को बदलकर रख दिया.
पड़ोसी देश में वर्मा और श्रीलंका भी- शिवानंद
शिवानंद तिवारी ने कहा कि अफगानिस्तान की सीमा तो भारत से टच नहीं होती है, जबकि चीन, वर्मा और श्रीलंका की सीमा भारत से लगती है. वहां के लोग भी तो प्रताड़ित हैं. ऐसे में वहां के लोगों को नागरिकता देने की बात सरकार ने क्यों नहीं कही. शिवानंद तिवारी ने साफ कह दिया कि ये कानून देश में आग लगा रहा है.