पटना:राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत मौत मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है. साथ ही सीबीआई जांच की इजाजत भी मिल गई है. उसके बाद भी मामले में आए दिन बयानबाजी समझ से बाहर है. इसके विपरीत बिहार का चर्चित सृजन घोटाला मामला सीबीआई को सौंपे जाने के बाद मुख्यमंत्री इस मामले में कहते थे कि जिसको भी कुछ कहना है वो सीबीआई से जाकर बात करें.
सुशांत सिंह मौत मामले में SC और CBI जांच जारी होने के बाद बयानबाजी संदेहास्पद- शिवानंद तिवारी - शिवानंद तिवारी
वैश्विक महामारी पर पूछे गए सवाल पर शिवानंद तिवारी ने कहा कि बिहार में तेजी से कोरोना महामारी फैल रहा है. वहीं सरकार द्वारा जारी आंकड़ों पर अंतरराष्ट्रीय स्तर के जानकारों को संदेह है. बिहार सरकार कोरोना मामले में जो भी आंकड़ा बता रही है. खासकर टेस्टिंग के इजाफा के बारे में वो बिल्कुल अप्रत्याशित है.
वैश्विक महामारी पर पूछे गए सवाल पर शिवानंद तिवारी ने कहा कि बिहार में तेजी से कोरोना महामारी फैल रहा है. वहीं सरकार द्वारा जारी आंकड़ों पर अंतरराष्ट्रीय स्तर के जानकारों को संदेह है. बिहार सरकार कोरोना मामले में जो भी आंकड़ा बता रही है. खासकर टेस्टिंग के इजाफा के बारे में वो बिल्कुल अप्रत्याशित है. उन्होंने कहा कि कोरोना मरीजों की संख्या के अनुपात में सरकार कम संख्या बता रही है.
कोरोना से 493 लोगों की मौत
बता दें कि शुक्रवार को पूरे बिहार में एक लाख से ज्यादा लोगों का कोरोना टेस्टिंग किया गया है. जो अब तक का सर्वाधिक संख्या बताया जा रहा है. वहीं 3900 संक्रमितों का नए मामलों की पुष्टि हुई है. इस तरह बिहार में कुल कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 98000 हजार से ज्यादा हो चुकी है. जबकि 493 लोगों की अब तक मौत भी हो चुकी है.