पटना: महागठबंधन प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा ने सातवें चरण के चल रहे मतदान को लेकर अपनी जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि मैं जनता के लिए संघर्ष करता रहा हूं. निजी स्वार्थ के लिए नहीं. मैंने आवाज उठाने का काम किया है. सिचुएशन कुछ भी हो, लोकेशन वही होगा. मैं जीत रहा हूं.
शत्रुघ्न सिन्हा ने बयान देते हुए कहा कि पिछली बार, जब तथाकथित मोदी लहर थी, तब तो 300 पार सीट ला नहीं पाए. अब अगर कह रहे हैं कि 300 से ज्यादा सीटें लाएंगे, तो 400 से 600 सीटें ये लोग चांदिनी चौक और चोर बाजार से खरीद लें जाकर.
वन मैन शो, टू मैन आर्मी...
पीएम मोदी की केदारनाथ यात्रा पर प्रतिक्रिया देते हुए शत्रुघ्न ने कहा कि प्रभु का ध्यान लगाना अच्छी बात है. लेकिन प्रधानमंत्री को प्रचार मंत्री नहीं बनना चाहिए. लोग कोड ऑफ कंडक्ट पर सवाल उठा रहे हैं. लोग आचार संहिता पर कहते हैं कि उनके लिए नियम अलग है. इस बात पर बाद में बात की जाएगी.