बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'सिचुएशन कुछ भी हो, लोकेशन वही होगी BJP चोर बाजार से खरीद ले 400 सीटें'

बिहार की पटना साहिब सीट पर कांग्रेस की टिकट से लड़ रहे शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी पत्नी पूनम सिन्हा ने प्रतिक्रिया दी है. शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी जीत का दावा किया है.

statement-of-shatrughna-sinha-and-punam-sinha-on-patna-shahib-seat-2-2

By

Published : May 19, 2019, 3:24 PM IST

Updated : May 19, 2019, 3:32 PM IST

पटना: महागठबंधन प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा ने सातवें चरण के चल रहे मतदान को लेकर अपनी जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि मैं जनता के लिए संघर्ष करता रहा हूं. निजी स्वार्थ के लिए नहीं. मैंने आवाज उठाने का काम किया है. सिचुएशन कुछ भी हो, लोकेशन वही होगा. मैं जीत रहा हूं.

शत्रुघ्न सिन्हा ने बयान देते हुए कहा कि पिछली बार, जब तथाकथित मोदी लहर थी, तब तो 300 पार सीट ला नहीं पाए. अब अगर कह रहे हैं कि 300 से ज्यादा सीटें लाएंगे, तो 400 से 600 सीटें ये लोग चांदिनी चौक और चोर बाजार से खरीद लें जाकर.

वन मैन शो, टू मैन आर्मी...
पीएम मोदी की केदारनाथ यात्रा पर प्रतिक्रिया देते हुए शत्रुघ्न ने कहा कि प्रभु का ध्यान लगाना अच्छी बात है. लेकिन प्रधानमंत्री को प्रचार मंत्री नहीं बनना चाहिए. लोग कोड ऑफ कंडक्ट पर सवाल उठा रहे हैं. लोग आचार संहिता पर कहते हैं कि उनके लिए नियम अलग है. इस बात पर बाद में बात की जाएगी.

शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा

रविशंकर फैमिली मेंबर हैं- शत्रुघ्न

रविशंकर प्रसाद पर प्रतिक्रिया देते हुए महागठबंधन प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि वो तो मेरे फैमिली मेंबर हैं. उन्होंने कहा अगर रविशंकर प्रसाद मेरा नाम नहीं लेते, तो मैं उनसे पूछूंगा कि मैंने कौन सा गलत काम किया कि वो मेरा नाम नहीं लेंगे. जहां तक चुनाव की बात है तो पूरे देश में संदेश गया है कि पटना साहिब में हम शालीनता से चुनाव लड़ सकते हैं.

क्या बोलीं पूनम सिन्हा?
शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा ने कहा कि 'भगवान का आशीर्वाद, हमारे साथ है. भगवान की इच्छा होगी, तो यूपी की राजधानी और बिहार की राजधानी दोनों में हमारा कब्जा होगा. दोनों जगह से हम जीत रहे हैं.' पति शत्रुघ्न का नाम ना लेते हुए पूनम सिन्हा ने कहा कि इन्हें आज सुबह मैंने रण के लिए तैयार किया है. हम जरूर जीतेंगे.

Last Updated : May 19, 2019, 3:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details