बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'बहू ऐश्वर्या ने किया था सास राबड़ी पर डंडे से वार, 65 वर्षीय महिला नहीं कर सकती मार' - aishwarya rai

राजद एमएलए ने कहा कि जिस समय ये घटना हुई थी. उस समय मैडम यानी राबड़ी देवी वहां पर आग ताप रही थी. इसी बीच ऐश्वर्या राय, राबड़ी देवी के साथ दुर्व्यवहार करने लगीं.

आरजेडी विधायक
आरजेडी विधायक

By

Published : Dec 16, 2019, 4:58 PM IST

पटना:रविवार को राबड़ी आवास में हुए हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद राजद विधायक शक्ति सिंह यादव ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने ऐश्वर्या के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि ऐश्वर्या राय ने राबड़ी देवी पर प्रहार किया था. उन्होंने बताया, जिस समय ऐसा हो रहा था शक्ति सिंह यादव वहीं मौजूद थे.

आरजेडी विधायक ने कहा कि निश्चित तौर पर अब कोर्ट से तलाक पर फैसला आने वाला है. इसको लेकर ऐश्वर्या राय के परिवार ने एक सोच समझ कर ड्रामा किया. उन्होंने कहा कि राबड़ी देवी की उम्र 65 साल है और जिस तरह का आरोप ऐश्वर्या राय ने लगाया है. वो निश्चित तौर पर गलत है. राबड़ी देवी अब इस उम्र में किसी पर वार नहीं कर सकती.

क्या बोले आरजेडी विधायक

मैं हूं चश्मदीद- शक्ति सिंह यादव
राजद के विधायक शक्ति सिंह यादव ने साफ-साफ कहा कि जितने भी आरोप राबड़ी देवी पर लगाए गए हैं, सब निराधार हैं. गलत हैं. मैं वहां खुद मौजूद था, जो घटना रविवार को हुई. अगर कोई बताता, तो हम विश्वास नहीं करते. लेकिन ये सब मेरे आंखों के सामने हुआ है और मुझे यह लगता है कि यह एक सोची समझी साजिश थी. इसी साजिश के तहत पूरा ड्रामा किया गया है. उन्होंने कहा कि जिस समय ये घटना हुई थी. उस समय में मैडम यानी राबड़ी देवी वहां पर आग ताप रही थी. इसी बीच ऐश्वर्या राय, राबड़ी देवी के साथ दुर्व्यवहार करने लगीं. उन्होंने मैडम पर लात तक चलाई है.

आरजेडी विधायक

राजनीतिक साजिश- शक्ति सिंह यादव
शक्ति सिंह यादव ने इस मामले को राजनीतिक बताने से भी परहेज नहीं किया. उन्होंने साफ-साफ कहा कि कहीं न कहीं इसमें भी बहुत बड़ी राजनीति है. राजनीतिक कारण से भी यह ड्रामा किया गया है. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि जो भी आरोप मैडम यानी राबड़ी देवी पर लगाया गया है. वह बिल्कुल निराधार है. सबसे पहले ऐश्वर्या राय ने ही डंडा लेकर राबड़ी देवी पर प्रहार किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details