पटना: बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन आज असम चुनाव प्रचार से पटना लौटे. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने दावा किया कि असम और पश्चिम बंगाल में बीजेपी की सरकार बनेगी. साथ ही उन्होंने बिहार विधानसभामें हुई घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया.
शाहनवाज हुसैन ने विपक्ष पर साधा निशाना यह भी पढ़ें-बिहार विधानसभा की घटना से सदन की गरिमा गिरी, सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर लगा रहे आरोप
शाहनवाज का विपक्ष पर हमला
शाहनवाज हुसैन ने बिहार विधान सभा में हुए घटना को लेकर विपक्ष को जिम्मेदार ठहराया है. और कहा कि जिस तरह से विपक्ष ने विधानसभा अध्यक्ष के साथ व्यवहार किया, इससे पूरे देश में गलत मैसेज गया है.
'लोकतंत्र पर बहुत बड़ा कुठराघात विपक्ष ने किया. कभी स्पीकर को कोई कैद करता है. पुलिस को जाना पड़ा स्पीकर को रेस्क्यू करना पड़ा. क्या कुर्सी का ऐसे अपमान किया जाता है. स्पीकर तो सबके होते हैं. अपनी बात रखिए लेकिन जिस तरह से राजद और विपक्षियों ने हुड़दंग मचाया वह दुर्भाग्यपूर्ण है.'- शाहनवाज हुसैन, उद्योग मंत्री, बिहार
'जिस तरह से चुनाव प्रचार में लोग घूम रहे हैं. ऐसा लगता है कि असम में भी हम लोग चुनाव जीतेंगे और पश्चिम बंगाल में पहले ही टीएमसी घुटने टेक चुकी है. बुआ, भतीजा ने मिलकर बंगाल को लूटा है. जनता नहीं चाहती कि पश्चिम बंगाल अब फिर से ममता बनर्जी के हाथों में सौंपा जाए. केरल में भी इस बार कमल खिलेगा और तमिलनाडु में हमारी गठबंधन की सरकार बनेगी.'- शाहनवाज हुसैन, उद्योग मंत्री, बिहार
बीजेपी की जीत का दावा
शाहनवाज ने असम, पश्चिम बंगाल, केरल और तमिलनाडु में भी कमल खिलने का दावा किया है. साथ ही उन्होंने असम और पश्चिम बंगाल चुनाव में राहुल गांधी के प्रचार को लेकर भी तंज कसा और कहा कि असम में तो कांग्रेस के लोग चाहते नहीं हैं कि राहुल गांधी आएं. लेकिन हम चाहते हैं कि वो आएं क्योंकि इसका फायदा भी बीजेपी को ही होगा.