पटना:सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना से उत्पन्न हालात के हर पहलूओं की लगातार समीक्षा कर रहे हैं. शहरी क्षेत्रों में रहने वाले वैसे लोग, जिनके पास राशनकार्ड नहीं है. उन्हें भी सरकार की तरफ से मदद दी जाएगी. इसके लिए नगर विकास विभाग काम कर रहा है.
अनुपम कुमार ने कहा कि बिहार में 196 आपदा राहत केन्द्र चलाए जा रहे हैं, जिसका लाभ 62 हजार 291 लोग उठा रहे हैं. पंचायत स्तर पर स्थित 989 क्वॉरेंटाईन सेंटर में 8 हजार 233 लोग आवासीत हैं, जिन्हें भोजन और चिकित्सीय सुविधा मुहैया करायी जा रही है. लॉकडाउन के कारण बिहार के बाहर फंसे बिहार के लोगों के अब तक 17 लाख 89 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 12 लाख 06 हजार आवेदकों के खाते में 1 हजार रुपये की राशि भेज दी गई है.
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग सचिव और एडीजी मुख्यालय - मुख्यमंत्री के निर्देश पर बिहार फाउंडेशन के जरिये बिहार के बाहर फंसे 9 राज्यों के 12 शहरों में 55 राहत केन्द्र चलाए जा रहे हैं, जिससे तकरीबन साढ़े 9 लाख लोग लाभान्वित हो रहे हैं.
एडीजी मुख्यालय ने दी क्राइम रिपोर्ट
वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जानकारी देते हुए एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेन्द्र कुमार ने कहा कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. कोविड-19 से निपटने के लिए उठाए जा रहे कदमों में जो अवरोध पैदा कर रहा है उसके खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान सूबे में अपराध की घटनाओं में कमी आई है. इस वर्ष 1 अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच हुए अपराध की तुलना अगर वर्ष 2019 के 1 अप्रैल से 15 अप्रैल तक की जाए, तो संज्ञेय अपराध में 26 फीसदी की कमी आई है. इसके अलावा डकैती, लूट, चोरी, महिला उत्पीड़न, एससी-एसटी उत्पीड़न एवं सड़क दुर्घटना के मामले में भी कमी आई है.
रोहतास में भी मिला नया मामला...
वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह जानकारी देते हुए कहा कि रोहतास में नया पॉजिटिव केस मिला है. अब कुल 15 जिले में कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. इसमें 5 जिलों में मरीज इलाज के बाद मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इस तरह अभी 10 जिले में ही कोरोना पॉजिटिव के एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज चल रहा है.