पटना: राजद खेमे में करारी हार के बाद निराशा है. भारतीय जनता पार्टी ने दावा किया है कि तेजस्वी के नेतृत्व को लेकर राजद नेताओं में भारी असंतोष है. आने वाले दिनों में जल्द ही भगदड़ की स्थिति होगी.
चुनाव में हार के बाद राष्ट्रीय जनता दल खेमे में असंतोष उभर कर आ रहा है. भाजपा नेता राजद में भगदड़ के दावे कर रहे हैं. पार्टी प्रवक्ता संजय टाइगर ने कहा है कि तेजस्वी के नेतृत्व को लेकर पार्टी के अंदर असमंजस की स्थिति है, जल्द ही भारी टूट होगी और भगदड़ मचने वाली है.
संजय टाइगर का बयान:
- तेजस्वी के नेतृत्व पर सवाल हो रहे हैं.
- पार्टी कार्यकर्ताओं को अपना भविष्य संकट में दिख रहा है.
- पूरा जहाज डूब चुका है. इसलिए लोग चाह रहे हैं कि वो सुरक्षित जगह पर पहुंचे.
- तेजस्वी के नेतृत्व में राजद का भविष्य नहीं है.
- पार्टी में असंतोष अंतर्कलह और टूट की कगार पर है.
- डूबती नाव से लोग कूदकर सुरक्षित जगह पहुंचेंगे.
गौरतलब है कि चुनाव के नतीजों के बाद से राजद के अंदर से असंतोष के स्वर उभर कर सामने आ रहे हैं. पार्टी विधायक महेश्वर यादव ने तेजस्वी यादव के नेतृत्व पर सवाल खड़े किए थे. महागठबंधन नेता भी लगातार तेजस्वी के नेतृत्व को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं.