पटना:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है. बीजेपी के घोषणा पत्र पर विपक्ष की ओर से बयानबाजी शुरू है. वहीं, विपक्ष के बयान को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संयज जायसवाल ने पलटवार किया है. साथ ही उन्होंने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के कार्यकाल को लेकर तंज भी कसा है.
हमारी सरकार ने 19 लाख लोगों को रोजगार देने की योजना बनाई है. उसे हर हाल में पूरा किया जाएगा. लेकिन जिस तरह की योजना बनाई गई है. वो कम पढ़े लिखे लोगों के समझ में नहीं आ सकती है. विपक्ष में बैठे लोग रोजगार के बारे में क्या जानें, क्योंकि जब उनकी सरकार थी तो 15 साल में सिर्फ 96 हजार लोगों को ही नौकरी दी गई. जबकि हमारी सरकार जब से है, लगातार लोगों को सरकारी नौकरी बिहार में दी जा रही है. वहीं, स्वरोजगार के लिए भी सरकारी सहायता दिए जा रहे हैं.- संजय जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी