पटना:बीजेपी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने युवाओं से आत्मनिर्भर भारत अभियान में बढ़-चढ़ कर सहयोग देने की अपील की है. उन्होंने कहा कि दूसरों को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करने से पहले खुद आत्मनिर्भर बनना जरूरी है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि स्वयं के आत्मनिर्भर बनने से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार होगा. मंगलवार को आयोजित बिहार बीजेपी के वर्चुअल युवा जन संवाद को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए जायसवाल ने कहा कि आज मधुबनी पेंटिंग वाले मास्क की मांग पूरे देश में है, जिसकी चर्चा प्रधानमंत्री खुद अपने मन की बात कार्यक्रम में कर चुके हैं. बिहार के युवा भी स्किल्ड व हुनरमंद हैं और यहां काफी संभावनाएं हैं.
बिहार के युवा बनें आत्मनिर्भर
जायसवाल ने कहा, 'बीजेपी इसके लिए प्रदेश में वातावरण भी बनाने में लगी है कि बिहार के युवा भी आत्मनिर्भर बनें. हमारा उद्देश्य युवाओं को रोजगार मांगने वाले की जगह रोजगार देने वाला बनाना है.' युवाओं से आग्रह करते हुए उन्होंने सभी से सामाजिक, राजनीतिक क्षेत्रों के अलावा जिस कार्य में हुनर व रुचि है, उस क्षेत्र में पूरी तत्परता से आगे बढ़ने की अपील की.
बिहार में उद्योग की आपार संभावनाएं
पश्चिमी चंपारण से बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने कहा, 'प्रधानमंत्री जी ने तीन लाख करोड़ का पैकेज सूक्ष्म तथा लघु उद्योग के लिए स्वीकृत किया है, उसका आप सब लाभ उठाएं. बिहार में फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री की बहुत संभावनाएं हैं, जैसे नौगछिया इलाके से प्रतिदिन ट्रेन से मक्का बाहर जाता है और उस मक्का को प्रोसेस कर कॉर्नफ्लेक्स के रूप में एक हजार रुपये किलो बिकता है. इस प्रकार की कई संभावनाएं बिहार में उपलब्ध हैं.' उन्होंने कहा कि युवाओं के सहयोग से ही राज्य और देश आत्मनिर्भर बन पाएगा.