बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव- गांधी सेतु पर चल रहा काम जल्द हो जाएगा पूरा

नंदकिशोर यादव ने कहा कि पश्चिमी लेन का काम पूरा होने के बाद पूर्वी लेन के सुपरस्ट्रक्चर बदलने का काम किया जाएगा. उन्होंने बताया कि गांधी सेतु के समानांतर जो पुल बनना है, 6 महीने में उसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.

मंत्री नंदकिशोर यादव

By

Published : Sep 4, 2019, 11:38 PM IST

पटना:उत्तर बिहार को पटना से जोड़ने वाले महात्मा गांधी सेतु का सुपरस्ट्रक्चर बदला जा रहा है. पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि गांधी सेतु के पश्चिमी लेन के सुपरस्ट्रक्चर बदलने का काम फिलहाल अंतिम दौर में है. इस साल के अंत तक पश्चिमी लेन का काम पूरा हो जाएगा. उसके बाद यात्री इसपर यात्रा कर सकेंगे.

6 महीने में शुरू हो जाएगा काम

नंदकिशोर यादव ने कहा कि पश्चिमी लेन का काम पूरा होने के बाद पूर्वी लेन के सुपरस्ट्रक्चर बदलने का काम किया जाएगा. उन्होंने बताया कि गांधी सेतु के समानांतर जो पुल बनना है, 6 महीने में उसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. उसके लिये टेंडर भरने का बुधवार को अंतिम दिन था.

पथ निर्माण मंत्री का बयान
समानांतर पुल बन जाने से होगी आसानीबता दें कि गांधी सेतु के समानांतर बनने वाले पुल का निर्माण प्रधानमंत्री पैकेज के तहत किया जाएगा. नंदकिशोर यादव ने कहा कि 6 महीने के अंदर इस पर भी निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि गांधी सेतु के समानांतर बनने वाले पुल के लिए जमीन की समस्या नहीं है. इस पुल के बन जाने के बाद राजधानी के लोगों को उत्तर बिहार की ओर जाने में आसानी हो जाएगी. वहीं, उत्तर बिहार से राजधानी की तरफ आने पर मिलने वाले जाम से भी निजात मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details