नई दिल्ली: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव माधव आनंद ने बिहार के गोपालगंज में हुए ट्रिपल मर्डर केस की निंदा की है. उन्होंने कहा कि जिस जदयू विधायक पप्पू पांडेय पर आरोप लग रहा है, बिहार सरकार से मांग है उसपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो. इसके साथ ही उन्होंने तेजस्वी यादव को हत्या के अन्य मामलों को उठाने की सलाह दी.
माधव आनंद ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इस मुद्दे को लगातार उठा रहे हैं और बिहार सरकार से मांग कर रहे हैं कि जदयू विधायक को तुरंत गिरफ्तार किया जाए. मैं इस मामले में तेजस्वी का समर्थन करता हूं. लेकिन जिस जोर-शोर से तेजस्वी यादव ने गोपालगंज का मामला उठाया है. उसी तरह उनको बिहार के गया का भी मुद्दा उठाना चाहिए था. माधव आनंद ने कहा कि गया के सिंदुआरी गांव में भूमिहारों की जो हत्या हुई थी, उस मुद्दे को भी उठाना चाहिए था.