पटना:राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं. वे पटना एम्स में भर्ती हैं. इस पर राजद नेता शिवचंद्र राम ने कहा है कि वह जनता का काम कर रहे थे इसलिए उनको कोरोना वायरस हुआ.
आरजेडी नेता शिवचंद्र राम ने नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि घर में बैठने वाले को कोरोना नहीं होगा. हमारी पार्टी के नेता इस महामारी में जमीन पर जनता के बीच उनकी सेवा कर रहे हैं इसलिए उन्हें कोरोना हो रहा है. आरजेडी लगातार गरीबों और प्रवासियों के लिए आवाज उठाती रही है.
'थाली पीटो कार्यक्रम' के दौरान हुआ संक्रमण?
इस सवाल के जवाब में राजद के नेता और पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि वे गरीबों के लिए ही थाली पीट रहे थे. अब अगर उस दौरान उन्हें संक्रमण हुआ है तो इसकी जवाबदेही मुख्यमंत्री की बनती है. उन्हें बताना चाहिए कि आखिर गरीबों की थाली खाली क्यों हैं? बिहार के सीएम तो सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने में लगे हैं, उन्हें गरीबों की कोई चिंता नहीं है.
बैठक में भाग लेने पहुंचे शिवचंद्र राम 'बढ़ा कोरोना तो हटा दिया लॉकडाउन'
शिवचंद्र राम ने बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों पर चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि पहले एक भी केस नहीं था तो पूरा लॉकडाउन था. अब जब रोज 300 नए केस आ रहे हैं तो सब कुछ खुला हुआ है. बता दें कि शिवचंद्र राम ने ये बातें पार्टी के पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में भाग लेने के दौरान कहीं.