बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले रामचंद्र पूर्वे- गोपालगंज जाएगी RJD की टीम, ठेकेदार हत्याकांड मामले में होगी जांच - statement of rjd

आरजेडी नेता रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि सरकार को इसपर जवाब देना होगा कि इस घटना की जिम्मेदारी किसकी है. पूर्वे ने बताया कि आरजेडी की टीम इसके लिए गोपालगंज जाएगी और ठेकेदार की मौत की जांच करेगी.

रामचंद्र पूर्वे

By

Published : Aug 31, 2019, 3:35 AM IST

पटना: गोपालगंज में एक ठेकेदार को जिंदा जलाने पर सिसायत शुरू हो गई है. इसको लेकर आरजेडी नेताओं ने सरकार पर सवाल साधना शुरू कर दिया है. आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने सीएम नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में अपराधियों का राज चल रहा है. सुशासन की सरकार पूरी तरह से फेल है.

रामचंद्र पूर्वे, आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष

सरकार पर आरोप
आरजेडी नेता रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि सरकार को इसपर जवाब देना होगा कि इस घटना की जिम्मेदारी किसकी है. पूर्वे ने बताया कि आरजेडी की टीम इसके लिए गोपालगंज जाएगी और ठेकेदार की मौत की जांच करेगी. उन्होंने कहा कि टीम इस मामले की जांच कर पार्टी को रिपोर्ट सौंपेगी. पार्टी पीड़ित के परिवार को न्याय दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी.

तेजस्वी के निर्देश पर होगा काम
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि तेजस्वी यादव के निर्देश पर पूर्व विधानसभा स्पीकर उदय नारायण चौधरी के नेतृत्व में शनिवार को पार्टी की एक टीम गोपालगंज गाएगी. उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार विपक्ष होने के नाते इस घटना की जांच अपनी टीम से करवाएगी.

क्या है मामला ?
बता दें कि गुरुवार को गोपालगंज में एक ठेकेदार की जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई थी. हत्या के पीछे 60 लाख रुपये बकाया होने का मामला बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि बकाया पैसे मांगने पर इंजीनियर ने पेट्रोल डाल कर उसे जिंदा जला दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details