पटना: गोपालगंज में एक ठेकेदार को जिंदा जलाने पर सिसायत शुरू हो गई है. इसको लेकर आरजेडी नेताओं ने सरकार पर सवाल साधना शुरू कर दिया है. आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने सीएम नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में अपराधियों का राज चल रहा है. सुशासन की सरकार पूरी तरह से फेल है.
सरकार पर आरोप
आरजेडी नेता रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि सरकार को इसपर जवाब देना होगा कि इस घटना की जिम्मेदारी किसकी है. पूर्वे ने बताया कि आरजेडी की टीम इसके लिए गोपालगंज जाएगी और ठेकेदार की मौत की जांच करेगी. उन्होंने कहा कि टीम इस मामले की जांच कर पार्टी को रिपोर्ट सौंपेगी. पार्टी पीड़ित के परिवार को न्याय दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी.