पटना: सीएम नीतीश कुमार की मौजूदगी में राष्ट्रीय जनता दल के 5 एमएलसी जनता दल यूनाइटेड में शामिल हो गए. जदयू में शामिल होने वाले ये एमएलसी संजय प्रसाद, रणविजय सिंह, कमरे आलम, दिलीप राय और राधा चरण शाह हैं. इस बाबत जदयू का दामन थामने वाले एमएलसी बोले कि वे 2005 से अब तक हुए विकास कार्यों से प्रभावित होकर जदयू में शामिल हुए हैं.
जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह और जदयू सांसद ललन सिंह ने कहा कि सभी एमएलसी नीतीश कुमार के विकास कार्यों से प्रभावित थे. इसके चलते उन्होंने पार्टी ज्वाइन की है. आरसीपी सिंह की मानें, तो पांचों एमएलसी महत्वपूर्ण साथी हैं. उन्होंने कहा कि होने वाले विधानसभा चुनावों में इसका लाभ पार्टी को मिलेगा. दूसरी ओर ललन सिंह ने कहा कि माननीय सभापति जी ने उन्हें मान्यता दी है. अब वो जदयू परिवार के साथी हैं. हम सभी मिलकर काम करेंगे.
क्या बोले एमएलसी
जदयू में शामिल होने वाले एमएलसी राधा चरण साह और संजय प्रसाद ने कहा कि हमें जदयू की नीति और सिद्धांत पसंद आए हैं इसलिए हमने जदयू और नीतीश जी का दामन थामा है. हमें आरजेडी से कोई नाराजगी नहीं हैं. हमें जदयू ने कोई आश्वासन नहीं दिया है. वहीं, संजय प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार के विकास कार्यों को देखते हुए जदयू ज्वाइन की. नीतीश कुमार जी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं आगे वो जो कुछ फैसला लेंगे. हम वो काम जिम्मेदारी के साथ करेंगे.
- एमएलसी संजय ने कहा कि आरजेडी में किसी भी कार्यकर्ता और नेता की कोई पूछ नहीं है. लिहाजा, उन्होंने जदयू में शामिल होना उचित समझा.
आरजेडी में बड़ी टूट
बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर दलबदल शुरू हो गया है. फिलहाल, आरजेडी के पांचों एमएलसी को विधान परिषद में कार्यकारी सभापति ने अलग गुट का दर्जा दे दिया है. वहीं, आरजेडी को एक बड़ा झटका रघुवंश प्रसाद सिंह के रूप में भी लगा है. उन्होंने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है.