पटनाः राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता एजाज अहमद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग अपने-अपने पदों की मर्यादा के विपरीत जाकर व्यक्तिगत और परिवारिक टिप्पणी कर रहे हैं.
एजाज अहमद ने कहा- पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार मुद्दों पर बात ना करके अतीत की राजनीति के सहारे चुनावी वैतरणी पार करना चाह रहे हैं, जो किसी भी दृष्टिकोण से उचित नहीं है.
'बिहार में कोरोना जैसी आपदा के समय नीतीश सरकार कहीं नहीं दिख रही थी. लोगों को बिहार आने में जो कष्ट हुआ है. उसका वर्णन करने से ही सिहरन हो जाती है. चाहे बाढ़ का समय हो या चमकी बुखार का. सरकार कहीं भी लोगों को राहत पहुंचाने में नहीं दिख रही थी. मुजफ्फरपुर शेल्टर होम में हुए अत्याचार को भी कोई नहीं भूला है'-एजाज अहमद
बयान देते आरजेडी नेता एजाज अहमद एजाज अहमद ने आगे कहा कि पहले चरण के चुनाव के समय भी नरेंद्र मोदी ने चुनाव को प्रभावित करने के लिए गलत बयानी का सहारा लिया था और दूसरे चरण के चुनाव के दिन भी 31 बरस के नौजवान से डरकर अनर्गल बात कर रहे थे. मुद्दा आधारित राजनीति को व्यक्तिगत आक्षेप की राजनीति में बदल रहे हैं. लोग अब यह समझने में लगे हैं कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के पास मुद्दों के आधार पर राजनीति की कोई सोच नहीं है.
लोगों को भ्रमित करना चाहती है भाजपा
आरजेडी नेता ने ये भी कहा कि भाजपा हमेशा धर्म आधारित राजनीति पर वोट की राजनीति करती रही है. वह भी अब पूर्व के कार्यकाल और व्यक्तिगत हमले की राजनीति कर लोगों को भ्रमित करना चाह रही है. लेकिन बिहार के लोग अब परिवर्तन का मन बना चुके हैं. बदलाव के लिए बिहार में प्रथम चरण और द्वितीय चरण की वोटिंग में परिवर्तन और मुद्दों के आधार पर वोट डाला गया है. 10 नवंबर को तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार का बनना तय है.