पटना: हाजीपुर जेल में कैदी की हत्या को लेकर विपक्ष नीतीश सरकार पर हमलावर हो गया है. मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी ने नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग की है. आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि बिहार में महाजंगलराज है. ये सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है.
बिहार में है 'महाजंगलराज', इस्तीफा दें CM नीतीश कुमार- RJD - law and order of bihar
बिहार की कानून व्यवस्था पर निशाना साधते हुए आरजेडी नेता ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि पिस्टल से किसी कैदी की हत्या जेल में की गई है. जब जेल में भी कोई सुरक्षित नहीं है तो बाहर के लोग कैसे सुरक्षित हो सकते हैं.
नीतीश कुमार दें इस्तीफा- आरजेडी
आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार खुद ही गृह मंत्री हैं. बावजूद इसके जेल में घुसकर कैदी की हत्या हो जा रही है, तो इससे ज्यादा और क्या हो सकता है. उन्होंने कहा कि बिहार में जंगल नहीं महाजंगलराज है. सीएम को तुरंत ही इस्तीफा दे देना चाहिए.
बिहार में नहीं है कोई सुरक्षित
बिहार की कानून व्यवस्था पर निशाना साधते हुए आरजेडी नेता ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि पिस्टल से किसी कैदी की हत्या जेल में की गई है. जब जेल में भी कोई सुरक्षित नहीं है तो बाहर के लोग कैसे सुरक्षित हो सकते हैं.