नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजद के वरिष्ठ नेता जयप्रकाश नारायण यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में सभी दलों के बीच सहमति बन चुकी है. तेजस्वी यादव ही महागठबंधन के कि सीएम कैंडिडेट होंगे. उन्हीं के नेतृत्व में महागठबंधन बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ेगा.
जेपी यादव ने कहा कि महागठबंधन एकजुट है, कहीं कोई दिक्कत नहीं है. किसी भी विषय पर महागठबंधन में मतभेद नहीं है. राजद सबसे बड़ी पार्टी है इसलिए तेजस्वी यादव महागठबंधन के सीएम कैंडिडेट हैं. सीएम कैंडिडेट के मुद्दे पर महागठबंधन के दलों की आपस में बैठक हो चुकी है. कई बार बातचीत हो चुकी है. मजबूती से महागठबंधन बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ेगा और नीतीश सरकार को दोबारा सत्ता में नहीं आने देगा.
दिल्ली से शाशांक की रिपोर्ट 'बिहार सरकार फेल'
जेपी यादव ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कोरोना और बाढ़ से बिहार में भयंकर तबाही मच रही है. लेकिन बिहार सरकार कुछ नहीं कर पा रही है. बिहार सरकार पूरी तरह फेल हो रही है. स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है. कोरोना से लड़ने के लिए बिहार में पर्याप्त संसाधन भी नहीं हैं. केंद्र सरकार भी बिहार की मदद नहीं कर रही है. बाढ़ के कारण भी कई लोगों की मौत हो चुकी है. कई जगह पुल, बांध टूट रहे हैं. बिहार में सुशासन के नाम पर काला शासन चल रहा है.
ईटीवी भारत संवाददाता से बात करते जेपी यादव बिहार महागठबंधन में आरजेडी, कांग्रेस, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और विकासशील इंसान पार्टी हैं. महागठबंधन में सीएम कैंडिडेट को लेकर घमासान मचा हुआ था. सभी दलों का कहना था कि एक को-आर्डिनेशन कमेटी बने और उसमें सर्वसम्मति से सीएम कैंडिडेट पर निर्णय हो. तेजस्वी के नाम पर सहमति नहीं बन पा रही थी. लेकिन आज जेपी यादव ने दावा किया है कि तेजस्वी के नाम पर सहमति बन चुकी है.