बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD का सवाल- 'जनता कर्फ्यू' कर पब्लिक खुद कोरोना से लड़ेगी लड़ाई, सरकार क्या कर रही कार्रवाई?

कोरोना वायरस को लेकर पीएम मोदी के किये गए आह्वान पर राजद लगातार हमलावर है. जहां एक तरफ राजद उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने पीएम मोदी के जनता कर्फ्यू पर हमला बोला है, तो वहीं आलोक मेहता ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

आलोक मेहता
आलोक मेहता

By

Published : Mar 21, 2020, 12:52 PM IST

पटना:राजद के प्रधान महासचिव आलोक मेहता ने पीएम मोदी के किये गए 'जनता कर्फ्यू' के आह्वान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि रविवार को, जो जनता कर्फ्यू लगने वाला है. हम उस पर राजनीति नहीं कर रहे हैं. लेकिन केंद्र और राज्य सरकार से एक सवाल जरूर कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव को लेकर बाजार में मिलने वाले सामान की कालाबाजारी पूरे देश में हो रही है. इसपर सरकार को जवाब देना चाहिए.

आलोक मेहता ने कहा कि जिस तरह से बाजार से मास्क और हैंड सैनिटाइजर गायब हो रहे हैं, ये चिंता का विषय है. उन्होंने आग्रह करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार को इस तरफ ध्यान देकर प्रभावी कदम उठाने चाहिए. उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस महामारी का रूप ले लिया है और इसमें पूरे देश के लोगों को एकजुटता दिखाना जरूरी है, तभी हम इस भारत से लड़ सकते हैं लेकिन जिस तरह के हालात पूरे देश में अभी बन रहे हैं, उसके लिए केंद्र और राज्य सरकार दोषी हैं.

पटना से कुंदन की रिपोर्ट

यह भी पढ़ें-रघुवंश प्रसाद ने 'जनता कर्फ्यू' को बताया ढोंग, कहा- लोगों को भ्रमित कर रही सरकार

आलोक मेहता ने साफ-साफ कहा कि सिर्फ जनता ही पहल कर रही है. जनता कर्फ्यू का मतलब ही यही है. सरकार को भी कुछ कारगर उपाय भी करने होंगे. जिस तरह स्वास्थ्य सेवाओं का हालात हैं, उसपर भी ध्यान देना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details