पटना:राजद के प्रधान महासचिव आलोक मेहता ने पीएम मोदी के किये गए 'जनता कर्फ्यू' के आह्वान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि रविवार को, जो जनता कर्फ्यू लगने वाला है. हम उस पर राजनीति नहीं कर रहे हैं. लेकिन केंद्र और राज्य सरकार से एक सवाल जरूर कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव को लेकर बाजार में मिलने वाले सामान की कालाबाजारी पूरे देश में हो रही है. इसपर सरकार को जवाब देना चाहिए.
आलोक मेहता ने कहा कि जिस तरह से बाजार से मास्क और हैंड सैनिटाइजर गायब हो रहे हैं, ये चिंता का विषय है. उन्होंने आग्रह करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार को इस तरफ ध्यान देकर प्रभावी कदम उठाने चाहिए. उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस महामारी का रूप ले लिया है और इसमें पूरे देश के लोगों को एकजुटता दिखाना जरूरी है, तभी हम इस भारत से लड़ सकते हैं लेकिन जिस तरह के हालात पूरे देश में अभी बन रहे हैं, उसके लिए केंद्र और राज्य सरकार दोषी हैं.