बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मानव श्रृंखला पर विपक्ष ने बोला हमला, कहा- मौत पर पीठ थपथपा रही सरकार - record of human chain

आरजेडी उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने नीतीश सरकार पर चौतरफा हमला बोला है. शिवानंद तिवारी ने कहा कि नीतीश कुमार ने केवल चेहरा चमकाने के लिए मानव श्रृंखला बनावाई.

patna
patna

By

Published : Jan 20, 2020, 1:33 PM IST

Updated : Jan 20, 2020, 1:50 PM IST

पटना: मानव श्रृंखला के दौरान हुई दो लोगों की मौत पर विपक्ष ने सरकार से कई सवाल पूछे हैं. विपक्ष ने कहा है कि मानव श्रृंखला के नाम पर केवल सरकारी पैसों का दुरुपयोग हुआ है. ये सरकार शिक्षक की मौत पर अपनी पीठ थपथपा रही है.

'चेहरा चमकाने की कोशिश'
आरजेडी उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने नीतीश सरकार पर चौतरफा हमला बोला है. शिवानंद तिवारी ने कहा कि नीतीश कुमार ने केवल चेहरा चमकाने के लिए मानव श्रृंखला बनावाई.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

असफल रही मानव श्रृंखला - विपक्ष
आरजेडी उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा कि नीतीश सरकार की मानव श्रृखंला पूरी तरह से असफल रही. ये श्रृंखला शराबबंदी के लिए बनाई गई थी. लेकिन, बिहार में शराब की होम डिलीवरी हो रही है. जिस दहेज हत्या के खिलाफ इस श्रृंखला का निर्माण कराया गया था उसमें बिहार अव्वल रहा है.

सरकारी पैसों का दुरुपयोग
वहीं, हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि मानव श्रृंखला के नाम पर सरकारी पैसों का दुरुपयोग हुआ है. मानव श्रृंखला के दौरान शिक्षक की मौत हुई और सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है.

गौरतलब है कि 19 जनवरी को बिहार में मानव श्रृंखला बनाई गई थी. इस दौरान दो लोगों की मौत हुई थी. जिसके बाद से विपक्ष सरकार पर लगातार हमलावर है.

Last Updated : Jan 20, 2020, 1:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details