बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मंत्री बनने के बाद पटना पहुंचे रविशंकर प्रसाद, बोले- विकास के लिए जो बन पड़ेगा करेंगे - politics of bihar

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद पद संभालने के बाद पहली बार राजधानी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं जनता के प्रेम की वजह से ही इस मुकाम तक पहुंचा हूं.

statement-of-ravishankar-prasad-after-reach-patna-1

By

Published : Jun 1, 2019, 3:47 PM IST

Updated : Jun 1, 2019, 3:53 PM IST

पटना: पटना साहिब से लोकसभा सांसद रविशंकर प्रसाद शनिवार को पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे. आईटी और कानून मंत्रालय का प्रभार संभालने के बाद रविशंकार प्रसाद पहली बार पटना पहुंचे. इस दौरान समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया. पटना साहिब के हजारों कार्यकर्ताओं ने रविशंकर प्रसाद को फूल माला पहनाकर स्वागत किया.

सैकड़ों की संख्या में भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं ने भी पटना एयरपोर्ट पहुंच रविशंकर प्रसाद का स्वागत किया. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एयरपोर्ट पर पहुंचने के साथ ही अपने समर्थकों का अभिवादन स्वीकार किया और कहा कि जिस तरह का जुनून समर्थकों में दिख रहा है. निश्चित तौर पर हम आज भाव विह्वल हो गए हैं. उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र के विकास के लिए जितना कुछ करना होगा. वह हम करते रहेंगे.

पटना एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री

पीएम मोदी और पटना की जनता का आभार
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट किया. साथ ही उन्होंने पटना साहिब की जनता का भी आभार प्रकट करते हुए कहा कि आज मैं जो हूं या जैसा भी हूं निश्चित तौर पर जनता का प्रेम और स्नेह की वजह से हूं. इस प्रेम ने ही वहां तक हमें पहुंचाया है. मैं हमेशा प्रयास करता रहूंगा कि पटना साहिब की जनता को विकास कार्यों से खुश रखूं.

Last Updated : Jun 1, 2019, 3:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details