पटना:राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी के सभी शीर्ष नेता पलटवार कर रहे हैं. एक ओर जहां केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर करारा बयान दिया है, वहीं, दूसरी ओर केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी राहुल गांधी के बयान को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने वाले, महान देशभक्त वीर सावरकर की देश भक्ति पर भी सवाल उठाने लगे हैं.
शनिवार को राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में भारत बचाओ रैली के दौरान राहुल गांधी ने बयान देते हुए कहा था कि वो सावरकर नहीं हैं, जो माफी मांग लें. वो राहुल गांधी हैं, किसी से माफी नहीं मांगेगे. इसको लेकर पटना सिटी से बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी देश के इतिहास को समझते नहीं हैं. देश के महान देशभक्त वीर सावरकर, जिन्होंने 25 से 30 साल अंग्रेजों की कालकोठरी में बिताएं, अंडमान की जेल में बिताए. वीर सावरकर जैसे महान देशभक्त पर राहुल गांधी पता नहीं क्या टिप्पणी कर रहे हैं.
'राहुल गांधी से और उम्मीद भी क्या की जा सकती है'
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हमें गर्व है कि वीर सावरकर भारत में पैदा हुए और हम उनको पूरा सम्मान देंगे. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी से क्या उम्मीद करें, माफी मांगने की, हल्की बात करना, भारत की परंपरा का अपमान करना, भारत की सेना के साहस का अपमान करना. उन्होंने अपनी आदत बना ली है. उन्होंने कहा कि जो लोग बालाकोट पर देश के महान सेना की सबूत मांगते हैं. अब वो सावरकर की देशभक्ति पर भी सवाल कर रहे हैं. देशभक्ति को लेकर उनके अंदर कितनी समझदारी है, इसको बता रहा है.