बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी पर सहकारिता मंत्री का पलटवार- तीनों पूर्व CM सकुशल हैं, विपक्ष न करें चिंता

राणा रणधीर ने कहा कि जिस तरह से नेता प्रतिपक्ष ने ट्वीट किया है उन्हें पता होना चाहिए कि जम्मू कश्मीर के तीनों पूर्व मुख्यमंत्री सकुशल हैं, अपने घर में हैं. सरकार ने उन्हें सुरक्षित रखा है.

राणा रणधीर, सहकारिता मंत्री

By

Published : Aug 14, 2019, 3:18 PM IST

पटना:सहकारिता मंत्री राणा रणधीर ने तेजस्वी यादव के ट्वीट पर कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से कश्मीर से धारा 370 हटाया गया है निश्चित तौर पर कश्मीर की जनता के लिए आजादी का दिन शुरू हो गया है. इसको लेकर विपक्ष को क्यों चिंता हो रही है.

राणा रणधीर ने कहा कि जिस तरह से नेता प्रतिपक्ष ने ट्वीट किया है उन्हें पता होना चाहिए कि वह तीनों पूर्व मुख्यमंत्री सकुशल हैं. अपने घर में हैं. सरकार ने उन्हें सुरक्षित रखा है. उन्होंने तेजस्वी पर निशाना साधते हुये कहा कि वो बीमार चल रहे थे. पहले नेता प्रतिपक्ष बताये कि उनकी तबीयत ठीक हुई या नहीं. अगर वह ठीक हो गए तो बिहार की जनता के पास क्यों नहीं आते.

बयान देते सहकारिता मंत्री राणा रणधीर

तेजस्वी के ट्वीट पर सियासत
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जम्मू-कश्मीर के घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया दी है. तेजस्वी यादव ने पूछा है कि भारत के लोगों को ये जानने का हक है कि जम्मू-कश्मीर के तीन भूतपूर्व मुख्यमंत्री इस वक्त कहां हैं. बता दें कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने से पहले 4 अगस्त की देर रात को सरकार ने जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, उमर अब्दुल्ला को नजरबंद कर दिया था.

जम्मू-कश्मीर के घटनाक्रम पर दी थी प्रतिक्रिया
तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया, "सच्चे लोकतंत्र का जश्न तभी मनाया जाता है जब लोगों को बिना वजह अपनी ही सरकार द्वारा बंद नहीं कर दिया जाता है. भारत के लोगों को ये जानने का पूरा हक है कि जम्मू-कश्मीर के तीन पूर्व मुख्यमंत्री कहां हैं." बता दें कि सुरक्षा कारणों से केंद्र सरकार ने महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला को नजरबंद कर रखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details