बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जल्द होगा कैबिनेट का विस्तार! बोले रामप्रीत- सभी वर्गों का रखा जाएगा ख्याल - rampreet paswan

सीएम नीतीश कुमार समेत सभी 14 मंत्रियों को उनका विभाग सौंप दिया है. विभाग मिलते ही रामप्रीत पासवान मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने कहा कि कैबिनेट विस्तार में सभी वर्गों का ध्यान रखा जाएगा.

रामप्रीत पासवान
रामप्रीत पासवान

By

Published : Nov 17, 2020, 10:01 PM IST

पटना : सोमवार को राजभवन में शपथ लेने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को बिहार कैबिनेट की बैठक बुलाई. इस बैठक में सीएम नीतीश के साथ जिन 14 मंत्रियों ने शपथ ली थी, उन्हें विभाग सौंपे गए. नीतीश कैबिनेट को लेकर मंत्री रामप्रीत पासवान ने प्रतिक्रिया दी है.

भाजपा के विधायक मंत्री रामप्रीत पासवान ने कहा कि सरकार में सभी वर्ग का ख्याल रखा जाएगा. कैबिनेट में पूरी तरह विस्तार होने के बाद तस्वीर साफ हो जाएगी. उन्होंने बताया कि 23 नवंबर से बिहार विधान मंडल का सत्र बुलाया गया है, जो 27 नवंबर तक चलेगा. आपको बता दें कि मंत्री रामप्रीत पासवान को पीएचईडी (लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग) विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. रामप्रीत ने अपने बयान से साफ संदेश दिया है कि जल्द ही कैबिनेट विस्तार किया जाएगा.

रामप्रीत पासवान, मंत्री, पीएचईडी विभाग

ABOUT THE AUTHOR

...view details