पटना: लोजपा सुप्रीमो सह केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने आज बड़ा खुलासा किया है. पासवान ने कहा कि यूपीए के कई नेता एनडीए में आने के लिए ताका-झांकी कर रहे हैं. पासवान के इस तरह के बयान को काफी गंभीर माना जा रहा है. रामविलास पासवान ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान पत्रकारों के सवाल पर कहा कि जनता राहुल गांधी, लालू यादव जैसे नेताओं को नकार चुकी है.
UPA के कई नेता NDA में कर रहे हैं ताका-झांकी: रामविलास पासवान
लोजपा प्रमुख ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि यूपीए के कई नेता एनडीए में आना चाहते हैं. इसके लिए वो ताका-झांकी भी कर रहे हैं.
पासवान ने कहा कि वो तेजस्वी यादव का नाम भी नहीं लेना चाहते हैं, वे कहते हैं कि जो नेता बेटे के समान है उसकी भाषा सही नहीं है. रामविलास पासवान राहुल के बारे में कहते हैं कि अब इनका नाम लेने से कोई फायदा नहीं.
जनता ने लिया हिसाब
तेजस्वी के पलटू चाचा वाले बयान पर रामविलास पासवान ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि मैं तो तेजस्वी यादव का नाम भी नहीं लेना चाहता. उन्होंने इशारों-इशारों में ही तेजस्वी को भाषा में संयम बरकरार रखने के लिए नसीहत भी दी. पासवान ने कहा कि लालू यादव यूं ही नरेंद्र मोदी को जल्लाद कर प्रचारित करते थे. लेकिन जनता ने अपना वोट देकर इन सभी बयानों का हिसाब ले लिया है. गौरतलब है कि लोक जनशक्ति पार्टी ने बिहार की 6 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ा और सभी सीटों पर जीत दर्ज की है.