बिहार

bihar

ETV Bharat / state

AES पर बोले रामकृपाल- बच्चों की मौत से मर्माहत हूं, जल्द बदलेगी परिस्थिति - muzaffarpur news

पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि जल्द ही चमकी बुखार पर काबू पा लिया जाएगा. इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार हर संभव कदम उठा रही है.

Statement of ram kripal yadav on aes

By

Published : Jun 19, 2019, 12:06 AM IST

Updated : Jun 19, 2019, 1:24 AM IST

नई दिल्ली/पटना:बिहार के मुज्जफरपुर में चमकी बुखार से कई बच्चों की मौत हो गयी है. कई बच्चों का ईलाज जारी है. वहीं, इस पूरे मामले में पूर्व केंद्रीय और पाटलिपुत्र से बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चों की मौत से काफी मर्माहत हूं. जल्दी ही इस पर काबू पा लिया जाएगा.

रामकृपाल यादव ने कहा कि बिहार सरकार और केंद्र सरकार इस बीमारी की रोकथाम के लिए हर संभव कदम उठा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और बिहार स्वास्थ्य मंत्रालय एक दूसरे के संपर्क में हैं. ये एक गंभीर समस्या है. जितनी आवश्यक कार्रवाई होनी चाहिए हो रही है.

रामकृपाल यादव,पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद

जल्द ही दूर होगी समस्या
बीजेपी सांसद ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरे मामले में पर नजर बनाए हुए हैं. इसके लिए कई अहम बैठक भी की जा रही हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन और केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे भी बिहार गए थे. नीतीश भी आज मुजफ्फरपुर गए थे. उम्मीद है जल्द ही हालात पर काबू पा लिया जाएगा.

सीएम नीतीश ने किया दौरा
गौरतलब है कि चमकी बुखार से लगातार हो रही बच्चों की मौत का जायजा लेने आज नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर पहुंचे हैं. एसकेएमसीएच अस्पताल में उन्होंने चमकी बुखार के पीड़ित बच्चों और उनके परिजनों से मुलाकात की और हाल जाना. इस दौरान उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी भी हुई.

Last Updated : Jun 19, 2019, 1:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details