बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले बाबा रामदेव- पाटलिपुत्र की धरती पर रविशंकर प्रसाद विजय भव: - लोकसभा चुनाव

रविशंकर प्रसाद के नामांकन में शामिल होने पहुंचे योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि इस चुनाव से भारत के 50 वर्षों का आधार जुड़ा है.

baba ramdev

By

Published : Apr 26, 2019, 2:32 PM IST

Updated : Apr 26, 2019, 2:56 PM IST

पटना:योग गुरु स्वामी रामदेव पटना साहिब से बीजेपी उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद के नामांकन कार्य में शामिल होने पटना पहुंचे. इस दौरान एक प्रेस कांफ्रेंस की. उन्होंने लोकसभा चुनाव के बारे कहा कि ये चुनाव भारत के आने वाले 25 से 50 वर्षों की आधारशिला तैयार करेगा. 10 सालों में भारत में शैक्षणिक, सामाजिक, आर्थिक और संप्रदायिक बदलाव आने वाला है.

रामदेव ने कहा कि वोट करने अवश्य जाए. उन्होंने कहा कि हर जाति के लोग रविशंकर प्रसाद को वोट दें. रविशंकर प्रसाद बहुत अच्छे इंसान हैं. रामलला केस में वो अधिवक्ता भी रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं राजनीतिक कार्यक्रम में नहीं जाता हूं. यहां मैं व्यक्तिगत संबंधों के कारण आया हूं. मोदी जी से मेरे अच्छे संबंध हैं और सभी पार्टियों से मेरा संबंध अच्छा है. लेकिन वैचारिक मतभेद अलग है.

स्वामी रामदेव

सभी से अच्छे संबंध- रामदेव
श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में पत्रकारों को संबोधित करते हुए बाबा रामेदव ने कहा कि नीति और नीयत को देखकर बीजेपी को वोट करें. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत का गौरव बढ़ा है. देश दुनिया में उनके कार्यों का जिक्र किया जा रहा है. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरे लालू यादव से लेकर नीतीश कुमार सभी से अच्छे संबंध हैं.

राष्ट्रवाद को वोट- रामदेव
स्वामी रामदेव ने कहा कि वो रविशंकर प्रसाद को विजय भव: का आशीर्वाद देने आए हैं. जातिवाद में विश्वास करना सच्चाई है. लेकिन जातिवाद से ज्यादा राष्ट्रवाद की जरूरत है. नरेंद्र मोदी का एजेंडा राष्ट्रवाद का है. यही कारण है कि मैं उनके साथ हूं. उन्होंने कहा कि रविशंकर प्रसाद और गिरिराज सिंह दोनों की जीत तय है.

Last Updated : Apr 26, 2019, 2:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details