पटना:राजधानी में आयोजित कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि 1965 और 1971 को दोहराने पर पाकिस्तान पीओके से तो हाथ धोएगा ही फिर उसके बाद उसका और बुरा हाल होगा. उन्होंने साफ करते हुए कहा कि अब बात सिर्फ पाक अधिकृत कश्मीर मुद्दे पर होगी.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि देखते हैं पाकिस्तान कितने आतंकी पैदा करता है. जो भी आतंकी भारत आएगा, वो वापस लौटकर पाकिस्तान नहीं जा पाएगा. उन्होंने कहा कि पाक की नापाक हरकतें अगर जारी रहीं, तो उसको बर्बाद होने से कोई नहीं रोक सकता.
मंच पर बैठे मंत्री और नेता 371 पर भी बोले राजनाथ सिंह
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने सदन के अंदर कैसे-कैसे सवाल किए थे. 5 साल बाद जम्मू-कश्मीर स्वर्ग के रूप में दुनिया में जाना जाएगा. राजनाथ सिंह ने कहा कि अफसोस इस बात का है कि कांग्रेस आज भी हमारे फैसले पर सवाल खड़े कर रही है. कांग्रेस ने 371 को लेकर नार्थ ईस्ट के लोगों को भ्रमित करने की कोशिश कर रही है.
देश के लिए नासूर था 370
- राजनाथ सिंह ने कहा कि आर्टिकल 370 देश के लिए एक नासूर था. इसने जम्मू-कश्मीर को लहूलुहान कर रखा था.
- रक्षा मंत्री ने कहा कि सपने सब देखते हैं लेकिन बंद आंखों के उनके सपने पूरे नहीं होते. बीजेपी के लोग आंख खोलकर सपने देखते हैं और पूरा भी करते हैं.
- आर्टिकल 370 खत्म हो ये देश के साथ जम्मू-कश्मीर के तीन चौथाई लोग भी चाहते थे. उन्होंने साफ किया कि जम्मू-कश्मीर भारत का हिस्सा था, है और रहेगा.
- लोग कहते थे बीजेपी 370 हटाने के लिए बार-बार बोलती है, हमने दिखा दिया कि हम जो बोलते हैं वो करते हैं.
- उन्होंने कहा हमारी पार्टी देश के लिए काम करती है.