बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले राजीव प्रताप रूडी- लालू पीड़ा में हैं, उनकी हंसी खत्म हो गई है - jdu

लालू प्रसाद के अकाउंट पर वायरल किए गए उनके नरेंद्र मोदी की मिमिक्री के वीडियो पर रूडी ने कहा कि लालू की हंसी तो खत्म हो गई है. वह काफी पीड़ा में है. यह उनकी पुरानी शैली है. इस पर कोई टिप्पणी करना उचित नहीं है.

statement of Rajiv Pratap Rudy on Opposition

By

Published : Apr 14, 2019, 7:03 PM IST

Updated : Apr 14, 2019, 9:05 PM IST

पटना:राजधानी के जेपी एयरपोर्ट पहुंचे बीजेपी का राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने पहले चरण के चुनाव के बाद विपक्षी दलों के ईवीएम पर उठाए जा रहे सवाल पर कहा कि जब चुनाव हारते हैं तो ईवीएम पर दोष मढ़ते हैं. लेकिन जब जीतते हैं, तब ईवीएम का कहीं जिक्र ही नहीं होता.

  • अपने परिवार के साथ पटना पहुंचे राजीव प्रताप रूडी
  • कल छपरा लोकसभा के लिए करेंगे नामांकन
  • रूडी ने कहा हार के डर से अभी से ही ईवीएम का रोना रो रही है महागठबंधन
  • लालू यादव के नरेंद्र मोदी की वायरल मिमिक्री पर बोले रूडी
  • लालू की हंसी खत्म हो गई है वो पीड़ा में है- रूडी

बीजेपी नेता ने कहा कि विपक्ष का अभी से ही ईवीएम सवाल उठाना उनकी निराशा दिखा रहा है. उन्हें पता चल गया है कि वो हार रहे हैं. हम लोग पहले से कहते आ नहीं कि देश में नरेंद्र मोदी के नाम पर आंधी है. इसका डर अब उन लोगों को सताने लगा है.

राजीव प्रताप रूडी

ट्विटर पर वायरल वीडियो पर बोले
लालू प्रसाद के अकाउंट पर वायरल किए गए उनके नरेंद्र मोदी की मिमिक्री के वीडियो पर रूडी ने कहा कि लालू की हंसी तो खत्म हो गई है. वह काफी पीड़ा में है. यह उनका पुरानी शैली है इस पर कोई टिप्पणी करना उचित नहीं है.

ये रहा लालू का ट्वीट-

कहां से आ गई ये बातें...
जदयू के कांग्रेस विलय पर रूडी ने कहा कि यह बातें कहां से आ रही है, ये नहीं पता चल रहा. महागठबंधन के सभी लोग निराश हैं, जिस तरह भाजपा के साथ नीतीश कुमार, राम विलास पासवान जी की तिकड़ी है. उससे महागठबंधन में हताशा का माहौल है.

Last Updated : Apr 14, 2019, 9:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details