पटना: नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार से एक साथ 15 सवाल पूछ कर बेरोजगारी और विकास जैसे मुद्दों पर घेरने की कोशिश की है. जदयू की तरफ से भी करारा जवाब दिया गया है. जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने तेजस्वी को चुनौती देते हुए कहा कि आरजेडी अपने 15 साल के शासन का श्वेत पत्र जारी कर बताए कि कितने लोगों को रोजगार दिया गया. हम भी 15 साल के शासन का श्वेत पत्र जारी कर देंगे.
नेता विरोधी दल ने कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते अपनी बेरोजगारी हटाओ यात्रा फिलहाल स्थगित कर दी है. लेकिन अब युवाओं को अपने साथ जोड़ने के लिए एक नंबर जारी किया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में नंबर जारी करने के साथ ही तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार से 15 सवालों का जवाब भी मांगा है. तेजस्वी के सवालों पर जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने जवाब देते हुए कहा कि जिनके शासन में केवल अपहरण ही उद्योग था. वो भी अब विकास और रोजगार की बात कर रहे हैं. जदयू प्रवक्ता ने चुनौती भी दी कि 15 साल के आरजेडी शासन का तेजस्वी यादव श्वेत पत्र जारी कर बताए कि कितने लोगों को रोजगार दिया गया. हमारी सरकार में कितने लोगों को रोजगार दी मिला, उसकी सूची जारी करने वाली है.