वैशाली: बीते गुरुवार को पीएम मोदी ने कोरोना वायरस को लेकर देश को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से 'जनता कर्फ्यू' करने का आह्वान किया. उनकी इस अपील पर राजद लगातार हमलावर है. राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह ने 'जनता कर्फ्यू' को ढोंग बताया है.
रघुवंश प्रसाद ने 'जनता कर्फ्यू' को बताया ढोंग, कहा- लोगों को भ्रमित कर रही सरकार - डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह
कोरोना वायरस को लेकर पीएम मोदी के किये गए आह्वान पर राजद लगातार हमलावर है. इस बार पार्टी के उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने पीएम मोदी के जनता कर्फ्यू पर हमला बोला है.
हाजीपुर पहुंचे राजद के उपाध्यक्ष डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि सरकार को कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जहां कमर कसनी चाहिए. वहीं, सरकार जनता कर्फ्यू का ढोंग रच रही है. उन्होंने कहा कि इससे कोई फायदा नहीं होगा, बीमारियों से निपटने के लिए सरकार के पास कोई व्यवस्था नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि चमकी बुखार का पिछला अनुभव सबके सामने है कि किस तरह सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई थी और सरकार केवल दावे करती रह गई.
- रघुवंश प्रसाद की माने, चमकी बुखार की तरह से कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सरकार के पास कोई व्यवस्था नहीं है. लेकिन जनता कर्फ्यू की बात कर सरकार जनता को भ्रमित कर रही है.
- राजद नेता ने कहा कि इनके पास जांच किट नहीं है. लोगों की जांच ही नहीं हो पा रही है.
- बीमारी आ जाएगी, तो इनके पास कोई तैयारी नहीं है. हमारी जनता कैद है, सब लोग ठीक हैं. लेकिन सरकार को चाहिए कि वो अपनी तैयारी रखें.
पीएम की अपील
पीएम मोदी ने रविवार 22 मार्च, दिन रविवार को लोगों से कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अपील करते हुए जनता कर्फ्यू लगाने की अपील की है. ये कर्फ्यू जनता के द्वारा लगाया गया कर्फ्यू होगा, जो सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक चलेगा. इस दौरान लोगों से अपने घर पर रहने की अपील की गई है.