बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राबड़ी देवी के भाई प्रभुनाथ ने किया मतदान, बोले- महागठबंधन के खाते में आएंगी 210 सीट

पूर्व सीएम राबड़ी देवी के भाई प्रभु नाथ यादव ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. पोलिंग बूथ के बाहर निकलते ही उन्होंने कहा कि इस बार महागठबंधन की सरकार बन रही है. पढ़ें पूरी खबर...

पटना
पटना

By

Published : Nov 3, 2020, 10:17 AM IST

पटनाः बिहार में लोकतंत्र का महपर्व चल रहा है. मंगलवार को राज्य के 17 जिलों के 94 सीटों पर मतदान जारी है. इसी क्रम में राबड़ी देवी के भाई प्रभु नाथ यादव ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इश दौरान उन्होंने दावा किया कि इस बार बिहार में तेजस्वी यादव की सरकार बनना तय है.

बेरोजगारी, मंहगाई राज्य में चरम सीमा पर है. पढ़े लिखे लोगों को सरकार पकौड़े छानने के लिए बोलती है. इतनी पढ़ाई करके राज्य के युवा पकौड़े क्यों छानेंगे. बिहार में मंगल राज आने वाला है.-प्रभु नाथ यादव, राबड़ी देवी के भाई

तेजस्वी पूरा करेंगे रोजगार का वादा
प्रभु नाथ यादव ने दावा किया इस बार महागठबंधन के खाते में 210 आएंगी और तेजस्वी यादव सरकार बनाएंगे. उन्होंने यह भी दावा किया कि तेजस्वी यादव पूर्ण बहुमत से के साथ सरकार बनाएंगे. प्रभु नाथ यादव ने कहा कि तेजस्वी ने जो 10 लाख नौकरी देने का वादा किया है उसे जरूर पूरा करेंगे.

देखें रिपोर्ट

महागठबंधन की सरकार में होगा गरीबों का राज
पूर्व मुख्यमंत्री के भाई ने कहा कि लालू राबड़ी के शासन काल के बारे में फैलाई गई बातें गलत हैं. महागठबंधन की सरकार बनने के बाद राज्य में गरीबों का राज होगा. बता दें कि बिहार में तीन चरण में चुनाव हो रहे हैं. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को 16 जिलों के 71 सीटों पर संपन्न हो चुका है. आज दूसरे चरण का मतदान सुबह 7 बजे से 17 जिलों के 94 सीटों पर जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details