पटना: पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के परिवार में घमासान मचा है. तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या को सुसराल वालों के घर से निकालने के बाद ऐश्वर्या की मां पूर्णिमा ने कहा कि वो समाज के लिहाज के कारण अब तक चुप थी. उन्होंने कहा कि घर में पूजा-पाठ छोड़कर उनको लालू आवास आना पड़ा.
ऐश्वर्या की मां पूर्णिमा राय बोलीं - 'समाज के लिहाज के कारण अब तक चुप थी' - tej pratap yadav marriage
ऐश्वर्या की मां पूर्णिमा राय ने कहा कि उनकी बेटी के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बात नहीं बनने के कारण सभी लोगों को यहां बुलाया है.
ऐश्वर्या की मां ने कहा कि उनकी बेटी के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमें फोन आया कि उसे घर के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. इसके बाद हम सभी वहां पहुंचे, तो देखा कि बारिश की वजह से ऐश्वर्या भीगी हुई थी और गेट के बाहर ही खड़ी थी. पूर्णिमा राय ने कहा कि बात नहीं बनने के कारण सभी लोगों को यहां बुलाया है. ताकि मामला आसानी से सुलझ सके. बता दें कि बेटी ऐश्वर्या के साथ उनके पिता यानी तेज प्रताप के ससुर चंद्रिका राय भी लालू आवास पर मौजूद हैं.
क्या है मामला?
तेज प्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या के बीच कई दिनों से अनबन चल रही है. कई बार दोनों के बीच का विवाद खबरों में भी रहा. रविवार का दिन लालू यादव का घर घमासान का दिन रहा. लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या को ससुराल वालों ने उसे घर से निकाल दिया. यह आरोप खुद ऐश्वर्या ने लगाया. जिसके बाद से यह पूरा बवाल हो रहा है.