बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'बिहार में कोरोना नहीं क्राइम की वजह से मर रहे सबसे ज्यादा लोग, सरकार ने साध रखी चुप्पी' - जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव

जाप संरक्षक पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में कोरोना से नहीं बल्कि क्राइम से मौतें हो रही है. कोरोना को लेकर जहां सरकार ने हल्ला मचा रखा है, तो वहीं, क्राइम के मामले में सरकार चुप्पी साधे बैठी है.

पप्पू यादव
पप्पू यादव

By

Published : Mar 15, 2020, 10:47 PM IST

Updated : Mar 15, 2020, 10:54 PM IST

पटना:जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव ने कहा है कि राज्य में अपराध लगातार बढ़ रहा है और सरकार इसे रोकने में विफल साबित हो रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर सरकार एडवाइजरी जारी करती है लेकिन उससे ज्यादा मौत राज्य में अपराध से हो रही हैं. लेकिन सरकार ने क्राइम पर चुप्पी साध रखी है.

पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि ये विडंबना है कि सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों अपराधियों के साये में आजकल रैली कर रहे हैं. यही कारण है कि राज्य में अपराध पर लगाम नही लगाया जा रहा है. नियोजित शिक्षकों की हड़ताल पर बोलते हुए पप्पू पप्पू यादव ने कहा कि अगर राज्य सरकार नियोजित शिक्षक को हटाएगी, तो जन अधिकार पार्टी पूरे राज्य में सड़क और रेल सेवा ठप्प कर देगी. सरकार को नियोजित शिक्षक की हड़ताल पर जवाब देना होगा.

पटना से कुंदन की रिपोर्ट

18 को जाप की बैठक
पप्पू यादव ने कहा कि 18 मार्च को हमारी पार्टी का बैठक होगी. जिसमें कई मुद्दों पर विचार होगा और उसके बाद रणनीति तय कर पार्टी बिहार में सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी. सरकार को किसान की समस्या, नियोजित शिक्षक की मांग, अपराध के बढ़ते आंकड़े पर जवाब देना होगा. नहीं तो, हमारी पार्टी राज्य में बड़ा आंदोलन करेगी.

  • प्रेस वार्ता के दौरान पप्पू यादव सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों को कई मामलों को लेकर घेरते नजर आए. उन्होंने साफ साफ कहा कि जनता की समस्या पर हम चुप्प नहीं बैठेंगे.
Last Updated : Mar 15, 2020, 10:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details