पटना:जन अधिकार पार्टी संरक्षक पप्पू यादव ने पटना में हुए जलजमाव को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार 96 दिन बाद संप हाउस का जायजा लेने और वहां काम कर रहे कर्मचारियों को हड़काने गए थे. पप्पू यादव ने कहा कि सरकार ने बरसात के पहले जितने भी दावे किए थे. वो सभी फेल हो गए.
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि सरकार ने ड्रेनेज के लिए लाखों रुपये फूंक दिए. लेकिन कोई भी काम पूरा नहीं हुआ. उन्होंने टेंडर की कॉपी दिखाते हुए कहा कि कुल 17 संप हाउस बनाने का टेंडर निकाला गया था. लेकिन उसका पैसा कहां गायब हो गया, इसका जवाब सरकार को देना चाहिए. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को पदाधिकारियों से इस बारे में पूछना चाहिए.
पीएम मोदी से पप्पू यादव का सवाल
भारत-चीन सीमा विवाद पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान का जिक्र करते हुए जाप प्रमुख ने कहा कि अगर चीनी सेना भारत में नहीं घुसी, तो क्या लद्दाख का गलवान इलाका चीन का है? प्रधानमंत्री के इस बयान को चीन की मीडिया पिछले दो दिनों से चला चीनी सेना को सही ठहराया है. पप्पू यादव ने कहा कि चीन ने भारत के 38 हजार वर्ग किलोमीटर पर कब्जा कर लिया है. क्या प्रधानमंत्री ने ये मान लिया है कि चीन ने हमारे भू-भाग पर कोई कब्ज़ा नहीं किया है. क्योंकि प्रधानमंत्री के बयान से यह साफ है कि उन्हें देश की जमीन से ज्यादा अपनी राजनीतिक जमीन को बचाने की फिक्र हैं.