पटना : किसानों के बुलाए गए भारत बंद का समर्थन करते हुए जन अधिकार पार्टी ने जमकर धरना प्रदर्शन किया. डाक बंगला चौराहे पर जाप संरक्षक पप्पू यादव ने केंद्र सरकार पर जमकर निशना साधा. इस दौरान सड़क को जाम कर दिया गया.
अन्नदाता बन सड़क पर बैठे पप्पू यादव, बोले- किसानों को आतंकी बना रही सरकार - बिहार में भारत बंद
केंद्र के हालिया कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान संघों ने भारत बंद बुलाया. इस बंद का समर्थन करने जाप संरक्षक पप्पू यादव और उनकी पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे. इस दौरान पप्पू यादव ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.
पप्पू यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सब क्लियर है कि देश का किसान क्या चाहते हैं. केंद्र सरकार के सभी घटक दल उन्हें छोड़ रहे हैं. पप्पू यादव ने कहा कि केंद्र सरकार को ऐसी कौन से जरूरत पड़ गई कि वो ऐसा कानून लेकर आए. प्राइवेट स्कूल जैसा ही कृषि कानून है, जैसे प्राइवेट स्कूलों के आने के बाद सरकारी स्कूल खत्म होने को हैं. पप्पू यादव ने कहा 16 दिसंबर से हम अनवरत धरना देंगे.
- किसान बनकर सड़क पर उतरे पप्पू यादव
- किसानों को आतंकी करार दे रही है सरकार : पप्पू यादव
काला कानून वापस ले सरकार : पप्पू यादव
पप्पू यादव ने कहा कि 2006 में बिहार से मंडी कानून खत्म कर दिया गया. उन्होंने कहा कि 23 दिसंबर से किसान-मजदूर रोजगार यात्रा की शुरुआत करेंगे. ये लड़ाई तब तक चालू रहेगी जब तक स्वामी नाथन कमिटी की रिपोर्ट और तीन काला कानून और एमएसपी को रिटेन में नहीं मिल जाता.