बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'JNU में हिंसा के पीछे कांग्रेस का 'पंजा', BJP इन सब में रुचि नहीं रखती'

उजियारपुर से बीजेपी सांसद नित्यानंद राय ने कहा कि यह कांग्रेस के ही लोग हैं, जो लोगों को भड़का रहे हैं. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है

नित्यानंद राय का बयान
नित्यानंद राय का बयान

By

Published : Jan 6, 2020, 9:05 PM IST

Updated : Jan 6, 2020, 11:54 PM IST

पटना: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा है कि कांग्रेस फिर से लोगों को भ्रम में डाल रही है. निश्चित तौर पर जो घटना जेएनयू में हुई है, उसमें कहीं से भी सत्ता में बैठे लोग नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगुवाई में देश का विकास कर रही है. देश में रचनात्मक कार्य हो रहे हैं. हम शिक्षा को आगे बढ़ाने में लगे हैं. हम देश की सीमा को सुरक्षित करने में लगे हुए हैं और हमारी सरकार कभी भी इस तरह के घटना में रुचि नहीं रखती है.

उजियारपुर से बीजेपी सांसद नित्यानंद राय ने कहा कि यह कांग्रेस के ही लोग हैं, जो लोगों को भड़का रहे हैं. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है और इसीलिए राहुल गांधी इस तरह की बात करते हैं. देश की जनता सब कुछ देख रही है कि किस तरह से कांग्रेस लगातार लोगों को बहकावे में डाल रही है और भ्रम की स्थिति पैदा कर रही है.

नित्यानंद राय का बयान

'कांग्रेस ने जेएनयू में हंगामा खड़ा किया'
नित्यानंद राय ने कहा कि जब कांग्रेस को कोई मुद्दा नहीं मिलता है, तो किसी न किसी मुद्दे को लेकर छात्रों को, लोगों को भड़काने का काम करती है और वही काम उसने जेएनयू में किया है. जबकि इसके विपरीत हमारी सरकार लगातार रचनात्मक और विकास के कार्य में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि इससे कुछ नहीं होने वाला है. सच्चाई सामने जरूर आएगी और इसकी जांच भी होगी कि आखिर कौन वो लोग थे, जिन्होंने जेएनयू में हंगामा खड़ा किया है.

Last Updated : Jan 6, 2020, 11:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details