पटना : पटना एयरपोर्ट पहुंचे केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने दावा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार लगातार जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के विकास के लिए कार्य कर रही है. इन्हीं कामों के चलते तस्वीर बदली सी नजर आ रही है. जल्द ही वहां के लोगों को और सुविधाएं मिलेंगी.
बोले नित्यानंद राय- J&K और लद्दाख में बदल रही है तस्वीर, केंद्र सरकार कर रही विकास के कई काम - जम्मू कश्मीर और लद्दाख
नित्यानंद राय ने बताया कि जम्मू कश्मीर में रोजगार के लिए भी सरकार काम कर रही है. वहां के युवकों को काफी संख्या में रोजगार भी दिए जा रहे हैं. निश्चित तौर पर सरकार के कार्यों से लोगों में खुशी है और हम चाहते हैं कि वहां के लोग खुशहाल होकर अपनी जिंदगी जीएं.
उजियारपुर से बीजेपी सांसद नित्यानंद राय ने कहा कि हम भी कई बार जम्मू-कश्मीर और लद्दाख गए हैं और वहां केंद्र सरकार जिस तरह से सरकार कार्य कर रही है. हमें उम्मीद है कि जल्द ही वहां लोगों को वो सभी सुविधाएं मिलने लगेंगी, जो पहले कभी नहीं थीं. उन्होंने कहा कि अब वहां का माहौल भी पूरी तरह से बदल रहा है.
'रोजगार पर काम कर रही केंद्र सरकार'
नित्यानंद राय ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में रोजगार के लिए भी सरकार काम कर रही है. वहां के युवकों को काफी संख्या में रोजगार भी दिए जा रहे हैं. निश्चित तौर पर सरकार के कार्यों से लोगों में खुशी है और हम चाहते हैं कि वहां के लोग खुशहाल होकर अपनी जिंदगी जिए. उन्होंने कहा कि अभी जम्मू-कश्मीर में सब कुछ ठीक है. कहीं भी किसी तरह का भय और अशान्ति का माहौल नहीं है. वहां के लोग भी चाहते हैं कि शांति बनी रहे और सरकार इसको लेकर सक्रियता से काम भी कर रही है.