पटना: राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान से सीएम नीतीश कुमार ने गुब्बारे उड़ाकर जल जीवन हरियाली थीम पर आधारित मानव श्रृंखला की शुरुआत की. आधे घंटे सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी समेत तमाम लोग हाथ में हाथ थामकर मानव श्रृंखला को मजबूती देते नजर आए. बिहार भर में आयोजित इस ह्यूमन चेन में तकरीबन 4 करोड़ बिहार वासियों ने हिस्सा लिया. इसके लिए सीएम ने बिहार के लोगों को धन्यवाद दिया.
गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार ने जल पुरुष राजेंद्र सिंह को सम्मानित किया. वहीं, सीएम नीतीश कुमार ने जल जीवन हरियाली के बारे में सभी को संबोधित किया. मानव श्रृंखला के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि अनोखा कार्यक्रम है लेकिन हम लोग निरंतर कार्यक्रम चलाते रहेंगे. उन्होंने कहा कि बापू के विचारों को हम लोग अपना कर काम कर रहे हैं. इस दौरान सीएम ने मीडिया के लोगों को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि इस अभियान में सभी की भागीदारी जरूरी है.