पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सचिवालय संवाद कक्ष से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पथ निर्माण विभाग और जल संसाधन विभाग की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस कार्यक्रम में उन्होंने गोपालगंज में सत्तर घाट पर बने पुल और लखीसराय बाईपास का उद्घाटन किया. वहीं, उन्होंने कहा कि कई काम चल रहे हैं. जनता अगर फिर काम करने का मौका देंगे, सभी क्षेत्रों तक सिंचाई के लिए पानी पहुंचा देंगे.
चुनावी साल में अब उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम जोर पकड़ने लगा है. सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पथ निर्माण विभाग की 400 करोड़ की योजना का उद्घाटन और शिलान्यास किया. वहीं, जल संसाधन विभाग सिंचाई योजना का भी उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि कुंदर बराज के निर्माण एवं सिंचाई की 4 परियोजनाओं के निर्माण कार्य से न सिर्फ 5 हजार 251 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई क्षमता का पुनर्स्थापना होगा. बल्कि 6 हजार 926 हेक्टेयर अतिरिक्त सिंचन क्षमता का सृजन भी होगा.
निर्माण ही नहीं, मेंटेनेंस भी जरूरी- सीएम नीतीश
सीएम नीतीश ने कहा कि सड़क का सिर्फ निर्माण ही नहीं करना है बल्कि उसका मेंटेनेंस भी निरंतर करते रहना है. सड़कों की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए. उसका निरंतर मेंटेनेंस होना चाहिए. हम स्टैंडर्ड सड़क बनाने के पक्ष में हैं. सड़कों और पुलों के निर्माण के साथ-साथ उसकी मेंटेनेंस की भी नीति बनाई गई है. ओपीआरएमसी की अवधि 5 वर्ष से बढ़ाकर 7 वर्ष कर दी गई है.
गोपालगंज का सत्तर घाट पुल उन्होंने कहा कि बिहार में सुदूर इलाकों से सड़क मार्ग द्वारा 6 घंटे में राजधानी पटना पहुंचने के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया गया है और 5 घंटे में पटना पहुंचने के लक्ष्य पर अब काम किया जा रहा है. इसके लिए सड़कों का निर्माण, सड़कों का चौड़ीकरण, अनेक पुल पुलियों के निर्माण के साथ-साथ अप्रोच सड़कों का निर्माण लगातार कराया जा रहा है.
पढ़ें- सारण-तिरहुत प्रमंडल की दूरी घटी, CM ने गंडक पर बने रामजानकी सेतु का किया उद्घाटन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बयान
- वर्ष 2006-7 से 2009-10 तक 6 हजार 735 किलोमीटर बिहार जिला पथों का निर्माण और उन्नयन कार्य हुआ.
- वर्ष 2009 -10 से 2014- 15 तक 9 हजार 913 किलोमीटर जिला पथों का निर्माण और उन्नयन कार्य हुआ.
- 2015- 16 से 2019- 20 तक 10 हजार 287 किलोमीटर राज्य उच्च पथों एवं बिहार जिला पथो का निर्माण और उन्नयन कार्य किया गया है.
गोपालगंज पुल का हुआ उद्घाटन - सरकार में आने के बाद वर्ष 2005 से 1 लाख 15 हजार 226 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों का भी निर्माण तेजी से कराया जा रहा है, जिसमें 96 हजार 223 किलोमीटर का निर्माण पूरा हो चुका है.
- 2006 तक मात्र 836 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों का निर्माण कराया गया था.
- वर्ष 2006 से 2009 -10 तक 16 हजार 057 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों का निर्माण कराया गया है.
- वर्ष 2010 -11 से 2014 -15 तक 40 हजार 496 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों का निर्माण हुआ है.
- वर्ष 2015 -16 से अब तक 38 हजार 836 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों का निर्माण किया गया है.
- राज्य में हर एक गांव और टोलों को पक्की सड़कों से लगातार जोड़ा जा रहा है.
गोपालगंज में हुआ सत्तर घाट पुल का उद्घाटन - साथ ही हर एक गांव में पक्की गली एवं नाली का निर्माण भी कराया जा रहा है.
- जिन शहरों में बाईपास की जरूरत है, उसके लिए विभाग आकलन का कार्य करे.
- सड़कों के बेहतर निर्माण से इको टूरिज्म को बढ़ावा मिला है. कृषि कार्य और व्यापार में भी बढ़ोतरी हुई है.
- जल जीवन हरियाली अभियान के अंतर्गत गंगा नदी के जल को अपलिफ्ट कर गया बोधगया, नवादा और राजगीर में इसकी शुद्ध पेयजल के रूप में आपूर्ति की जाएगी.
- अगली बार काम करने का मौका मिला, तो हर खेत को सिंचाई के लिए पानी जरूर उपलब्ध करा देंगे.
जिलों में हुई वेब कास्टिंग
कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, जल संसाधन मंत्री संजय झा और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएचईडी मंत्री विनोद नारायण झा, सांसद राजीव रंजन और विधायक अशोक कुमार सिंह ने मौजूद रहे. सभी ने कार्यक्रम को संबोधित किया.