पटना: पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह इन दिनों एक बार फिर से चर्चा में हैं. मुंगेर एसपी लिपि सिंह ने एक मामले में गिरफ्तारी का आदेश दिया है और उसको लेकर नरेंद्र सिंह लगातार सरकार को चेतावनी दे रहे हैं. इस बार नरेंद्र सिंह ने कहा कि गिरफ्तारी होने पर हम तो जेल चले जाएंगे. लेकिन बिहार में विस्फोट हो जाएगा. तब सरकार को खुद समझ जाएगी. इस पर सत्ताधारी दल बीजेपी ने कहा कि इस तरह के बयान से नरेंद्र सिंह जैसे समाजवादियों को बचना चाहिए. इस तरह का बयान तो अपराधी देता है.
पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह लगातार एसपी लिपि सिंह पर आरोप लगा रहे हैं और गिरफ्तारी करने की चुनौती भी दे रहे हैं. नरेंद्र सिंह ने अपने ताजा बयान में कहा है कि यदि पुलिस मुझे गिरफ्तार करती है, तो मैं तो जेल चला जाऊंगा लेकिन बिहार में जो विस्फोट होगा, तब समझेगी सरकार.
पटना से अविनाश की रिपोर्ट यह भी पढ़ें- बोले नरेंद्र सिंह- 'JDU की गाड़ी' पर चढ़कर अनंत सिंह की तरह मुझे भी फंसा रही हैं SP लिपि सिंह
अपराधियों की तरह न बोलें नरेंद्र सिंह- बीजेपी
नरेंद्र सिंह के इस बयान पर सत्ताधारी दल बीजेपी के प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि नरेंद्र सिंह समाजवादी नेता हैं और उन्हें इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए. इस तरह का बयान तो अपराधी देता है. निखिल आनंद ने कहा कि बिहार में कानून का राज है और नरेंद्र सिंह को कानून के हिसाब से ही काम करना चाहिए. उन्हें जवाब ही देना है, तो राजनीतिक रूप से जब मौका मिलेगा तब दें. लेकिन इस तरह की धमकी देने से कुछ होने वाला नहीं है.
निखिल आनंद, बीजेपी प्रवक्ता इससे पहले भी चर्चा में रहे नरेंद्र सिंह
नरेंद्र सिंह लंबे समय तक बिहार सरकार में मंत्री रहे हैं और कई बार अपने बयानों के साथ कारनामों के कारण भी चर्चा में रहे हैं. फिलहाल, एसपी लिपि सिंह की गिरफ्तारी आदेश के कारण चर्चा में हैं और पूरे मामले में राजनीतिक षड्यंत्र का आरोप भी लगा रहे हैं. ऐसे में देखना है जब पुलिस नरेंद्र सिंह को गिरफ्तार करती है, तो क्या होता है. नरेंद्र सिंह ने न्यायालय की शरण लेने की बात भी कही है.