पटना: गोरखपुर के बीजेपी सांसद और भोजपुरी फिल्म स्टार रवि किशन ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर जमकर हमला बोला है. सांसद रवि किशन ने कहा कि पाकिस्तान के पीएम इमरान खान हाथ में कटोरा लेकर घूम रहे हैं और हमें धमकी देते हैं. उन्होंने कहा कि पीओके तो हमारा था ही, पाकिस्तान भी हमारा है.
BJP सांसद रवि किशन बोले- PoK ही नहीं पूरा पाकिस्तान हमारा है - mp ravi kishan news
बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा कि इमरान खान सिर्फ परमाणु बम की धमकी देते हैं. लेकिन, प्रधानमंत्री मोदी ने उनकी औकात बता दी. उन्होंने कहा कि भारत अब विकास की ओर बढ़ चला है.
सांसद ने की पीएम की तारीफ
बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा कि इमरान खान सिर्फ परमाणु बम की धमकी देते हैं. लेकिन, प्रधानमंत्री मोदी ने उनकी औकात बता दी. पीएम मोदी और अमित शाह 100 दिन के भीतर ही 370 और तीन तालाक बिल पास करा कर नए भारत के निर्माण में लग गए हैं. इससे इमरान खान सदमे में हैं.
बिहार दौरे पर हैं सांसद
बता दें कि सिने अभिनेता और गोरखपुर सांसद रवि किशन बिहार दौरे पर थे. वह यहां पीएम मोदी के शौचालय योजना से प्रेरित होकर पटना आए थे. इस दौरान सांसद रवि किशन के साथ बीजेपी के कई नेता मौजूद रहे.