बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जनता की आवाज बुलंद करने के लिए जान भी देनी पड़े तो देंगे- महबूब आलम

चौथी बार विधायक बने महबूब आलम ने कहा किविधानसभा में शपथ ग्रहण करने के बाद फिर से हम जनता की आवाज को बुलंद करेंगे और सरकार को कार्य करने पर विवश करेंगे.

ववव
पप

By

Published : Nov 20, 2020, 7:29 AM IST

पटनाःचौथी बार विधायक बने भाकपा माले के महबूब आलम को पार्टी ने फिर से विधायक दल का नेता बनाया है. ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए महबूब आलम ने कहा कि जनता के लिए काम करते हैं. इसलिए जनता हमें सम्मान देती है. लोगों ने एक बार फिर हम पर भरोसा जताया है आगे भी जनता के लिए कार्य करते रहेंगे.

महबूब आलम ने कहा कि जनता की हर समस्याओं के लिए आवाज उठाएंगे और उनकी आवाज को बुलंद करेंगे. अब हमारी संख्या भी विधानसभा में बढ़ गई है तो सड़क से सदन तक आंदोलन जारी रहेगा. जनता ने इस बार काफी अधिक विश्वास दिखाया है और 54 हजार मतों से विजयी बनाया है.

'इस बार जनता हमारे साथ थी लेकिन अंतिम समय में सरकार ने अपना बल प्रयोग कर बैलट पेपर और ईवीएम में धांधली कर जनादेश का अपहरण कर अपनी सरकार बनाई है. बिहार में केवल नाम की ही सुशासन की सरकार है आए दिन घटनाएं होती रहती है लेकिन सरकार कुछ करने के बजाय अपराधियों को संरक्षण देती है'- महबूब आलम

देखें रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंःपहले पद देकर साधी जाति फिर इस्तीफे से बनाई छवि, सोशल इंजीनियरिंग के उस्ताद हैं नीतीश!

'महागठबंधन से कुछ चूक भी हुई है'
वहीं, इस बार महागठबंधन की सरकार नहीं बनने पर महबूब आलम ने ये भी कहा कि कुछ चूक भी हुई है. महागठबंधन के पास ना तो कोई बड़ा दलित चेहरा था और ना ही पिछड़े वर्ग का कोई नेता. जो भी गलतियां हुई हैं उन पर काम किया जाएगा और अगली बार और अधिक ऊर्जा के साथ हम मैदान में उतरेंगे.

'हर मोर्चे पर करेंगे आवाज बुलंद'
महबूब आलम ने कहा कि पहले वामदलों की संख्या 3 थी और अब हम 16 हो गए हैं. विधानसभा में शपथ ग्रहण करने के बाद फिर से हम जनता की आवाज को बुलंद करेंगे और सरकार को कार्य करने पर विवश करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details