बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले मंत्री विजेंद्र यादव- नीतीश कुमार के शासन में सबसे ज्यादा दलित नेता बने मंत्री - politics of bihar

जदयू कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में आरजेडी के पूर्व विधायकों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. वहीं, श्याम रजक ने आरजेडी कार्यालय में तेजस्वी नेतृत्व को स्वीकारते हुए आरजेडी ज्वाइन कर ली. उनके आरोपों पर ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने प्रतिक्रिया दी है.

पटना से अविनाश की रिपोर्ट
पटना से अविनाश की रिपोर्ट

By

Published : Aug 17, 2020, 7:50 PM IST

पटना: आरजेडी से निकाले गए विधायकों ने सोमवार को जेडीयू का दामन थाम लिया. आरजेडी के पूर्व विधायक महेश्वर यादव, प्रेमा चौधरी और अशोक कुमार कुशवाहा ने मंत्री विजेंद्र यादव की मौजूदगी में जेडीयू ज्वाइन कर ली. वहीं, फराज फातमी दिल्ली में होने के कारण बाद में शामिल होंगे. इस मौके पर विजेंद्र यादव ने कहा कि श्याम रजक के जाने से किसी तरह का असर नहीं पड़ेगा.

विजेंद्र यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के शासनकाल में जितने दलित मिस्टर बनाए गए हैं, उतना पहले कभी नहीं बने. महेश्वर यादव, प्रेमा चौधरी, फराज फातमी और अशोक कुमार कुशवाहा लगातार नीतीश कुमार की तारीफ करते रहे हैं. इसके चलते उन्हें आरजेडी से निकाल दिया गया. जदयू में शामिल होने वाले नेताओं ने आरजेडी को परिवारिक पार्टी कहा और नीतीश कुमार के विकास कार्यों पर अपना विश्वास व्यक्त किया. प्रेमा चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार ने आधी आबादी को सम्मान दिलाया है.

पटना से अविनाश की रिपोर्ट

चिराग के बयान पर कही ये बात
ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने इस मौके पर लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा. वहीं, नीतीश कुमार की तारीफ भी की. विजेंद्र यादव ने श्याम रजक के इस लगाए गए आरोप पर कि दलित नेताओं के साथ पार्टी में अच्छा व्यवहार नहीं किया जाता है. विजेंद्र यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के शासन में सबसे अधिक दलित मिनिस्टर बनाए गए हैं. वहीं, चिराग पासवान के बयान पर कहा कि लोकतंत्र में सब को बोलने का अधिकार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details