पटना: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित किया. जिले के बीजेपी कार्यालय में भी कई नेताओं ने मन की बात सुनी. इस दौरान राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल ने पीएम मोदी के मन की बात सुनकर मीडिया से मुखातिब हुए.
'मन की बात' पर बोले BJP मंत्री- PM की बातें जीवन में उतारने की है जरूरत - statement of minister vijay narayan mandal in patna
मंत्री रामनारायण मंडल ने कहा कि पीएम मोदी ने मन की बात के जरिए जलवायु परिवर्तन से लेकर बाढ़ और सुखाड़ के मुद्दों पर भी बातें की. इस दौरान उन्होंने युवाओं को प्रेरित किया.
मंत्री रामनारायण मंडल ने कहा कि पीएम मोदी ने मन की बात के जरिए जलवायु परिवर्तन से लेकर बाढ़ और सुखाड़ के मुद्दों पर भी बातें की. इस दौरान पीएम ने युवाओं को प्रेरित भी किया. उन्होंने कहा कि पीएम जो भी बातें कहते हैं. उसको अपने जीवन में उतारने की जरूरत है. मंत्री रामनारायण कहते हैं कि पीएम ने मन की बात में जल संरक्षण, स्वच्छता से लेकर सुंदरता तक की बात कही है. जब उनकी बातों को जीवन में नहीं उतारेंगे तबतक यह काम संपन्न नहीं होगा.
'PM की बातें प्रेरणादायक'
मंत्री रामनारायण मंडल ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी मन की बात में जो भी बातें करते हैं. उसे अपने कार्यकर्ताओं से पालन करने की अपील की हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की यह कार्यक्रम 'मन की बात' सभी लोग सुनते हैं. हर घर में उनका कार्यक्रम चलता है. पीएम की बातें लोगों के लिए काफी प्रेरणादायक है.