पटना: राष्ट्रीय जनता दल ने जीतन राम मांझी के बयान पर सफाई दी है. राजद प्रवक्ता मनोज झा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बयान को गलत तरीके से लिया गया है. मनोज झा ने दावा किया कि बेगूसराय में राष्ट्रीय जनता दल से तनवीर हसन की ही जीत होगी.
जीतेंगे तनवीर हसन
मनोज झा ने कहा की मांझी की बातों को गलत तरीके से लिया गया है. मांझी के कहने का मतलब वो नहीं था. मनोज झा ने दावा किया कि बेगूसराय में राष्ट्रीय जनता दल से तनवीर हसन की जीत होगी. पिछले चुनावों में उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा था. उन्हें चार लाख से भी ज्यादा वोट मिले थे.